इंग्लैंड-पाकिस्तान या न्यूजीलैंड नहीं, अफगानिस्तान खेलेगा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, इस दिग्गज क्रिकेटर ने बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Nishant Kumar
New Update
ajantha mendis believes afghanistan will go into the semi finals of world cup 2023

Afghanistan Team: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब तक 27 मैच खेले जा चुके हैं. लेकिन सेमीफाइनल की तस्वीर अभी तक साफ नहीं हुई है. तकनीकी तौर पर देखें तो अब तक सभी टीमें 10 अंकों के साथ क्वालिफाई कर सकती हैं. अभी तक ऐसी कोई टीम नहीं है जो कम से कम दस अंक तक न पहुंच पाई हो. इस वजह से सभी टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. इसी बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने सेमीफाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. इस दौरान खास बात ये थी कि उन्होंने दावा किया था कि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड की बजाय अफगानिस्तान पहुंचेगा.

Afghanistan Team को लेकर इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

publive-image

दरअसल, श्रीलंकाई टीम के पूर्व खिलाड़ी अजंता मेंडिस ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल को लेकर साहसिक भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि अफगानिस्तान (Afghanistan Team)इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. आपको बता दें कि अजंता मेंडिस का बयान बिल्कुल सही है, अफगान टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है. अफगानिस्तान की टीम ने अब तक पांच मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 2 जीते हैं और 3 हारे हैं. अंक तालिका में अफगानिस्तान की टीम 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.

इस तरह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है अफगानिस्तान टीम

Afghanistan Team - AFG vs BAN

अगर अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Team) अपने अगले चारों मैच जीत जाती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे और उन 12 अंकों के साथ अफगान टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराने के बाद ऐसा लग रहा है कि अफगानी टीम श्रीलंका और नीदरलैंड्स को भी आसानी से हरा सकती है. इसके अलावा उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से भी कड़ी टक्कर मिलेगी, लेकिन अफगानी टीम उन्हें भी हराने में सक्षम है.

अब तक ये चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की बन चुकी हैं दावेदार

अभी तक ऐसा लग रहा है कि दक्षिण अफ्रीका, भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं. इन चार टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना सबसे ज्यादा है. हालांकि, पांचवें नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 5 में से 2 मैच जीते हैं और उनकी टीम 12 अंकों तक पहुंच सकती है, इसलिए सेमीफाइनल में भी जगह बना सकती है. अफगानिस्तान(Afghanistan Team) में भी यही स्थिति है.

ये भी पढ़ें: शिवम दुबे या अक्षर पटेल नहीं, बल्कि धोनी का चेला वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या को करेगा रिप्लेस, 18 गेंदों में हिला दी दुनिया

ajantha mendis afghanistan cricket team World Cup 2023