VIDEO: क्रिकेट छोड़ इस खेल में आवेश खान और अर्शदीप ने आजमाया हाथ, सूर्या ने निभाया जज का रोल, जानिए किसे बनाया विजेता

Published - 30 Aug 2022, 07:23 AM

VIDEO: क्रिकेट छोड़ इस खेल में आवेश खान और अर्शदीप ने आजमाया हाथ, सूर्या ने निभाया जज का रोल, जानिए...

भारतीय खिलाड़ी एशिया कप 2022 में पाकिस्तान को 5 विकेटों से हराने के बाद काफी रिलेक्स नजर आ रहे हैं, क्योंकि दोनों टीमें के बीच ये मैच काफी प्रेशर वाला होता हैं. जिसकी वजह से खिलाड़ियों काफी मानसिक दबाव होता है. हालांकि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के राहत की बात यह है कि यह मुकाबला गुजर चुका है. ऐसे में भारतीय टीम की नजर 31 अगस्त को हांक कांग के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले पर होगी. मगर इस मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एम गेम (Aim Game) खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

आवेश और अर्शदीप ने खेला Aim Game

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh and Avesh Khan

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने शानदार गेंदबाजी कर फैंस का दिल जीत लिया था. इस मैच में पाक धुल चटाने के बाद खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस बीच बीसीसीआई अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.

जिसमें तेज गेंदबाज आवेश खान और अर्शदीप सिंह एम गेम (Aim Game) खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो में मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दोनों केखिलाड़ियों बीच अंपयार की भूमिका निभाते.

दरअसल एम गेम (Aim Game) में दोनों खिलाड़ियों को 10 गेंदों का टारगेट दिया गया गया था. जिसमें जो भी खिलाड़ी गिलास में सबसे ज्यादा गेंदों को गिलास में पहुंचाने में कामयाब होगा. उसक खिलाड़ी को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. आवेश खान पहले खेलते हुए 10 गेंदों में से महज एक गेंद को टेबल पर रखी गिलास में डालने में कामयाब हो पाते हैं जबकि अर्शदीप सिंह 2 गेंदें डालते हैं.

Arshdeep Singh ने मारी बाजी

जब दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच खत्म हो जाने बाद बारी सूर्यकुमार यादव की आती है जो दोनों केखिलाड़ियों बीच अंपयार की भूमिका निभा रहे है. सूर्यकुमार यादव विनर का नाम अनाउंस करते हुए कहते हैं कि आवेश खान को 10 बॉलों की अपॉर्चुनिटी मिली थी. जिसमें वो 1 बॉल गिलास में डालनें सफल हो पाए. जिसके लिए उनका तालियों के साथ अभिनंदन कि जाता है.

जबकि पाजी (अर्शदीप सिंह ) को भी 10 गेंदें मिली. जिन्होंने 2 बॉल गिलास में पहुंचाई. जिसके लिए विनर घोषित किया जाता है और इस जीत के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता हैं. इस पूरे मैच में दिलचस्प बात ये रही कि अर्शदीप सिंह उतनी ही गेंदे गिलास में डाल पाए जितना नंबर उनकी जर्सी का है.

यहां देखें पूरा वीडियो

Tagged:

Suryakumar Yadav bcci Arshdeep Singh avesh khan ind vs pak 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर