IND vs SA: अफ्रीका टीम के लिए आई बुरी खबर, टी-20 मैच से पहले Aiden Markram हुए कोरोना पॉजिटिव

Published - 09 Jun 2022, 02:38 PM

SA vs AUS: एडन मार्करम-बावूमा की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम, 111 रनों से कंगारूओं को धूल चटाकर द...

Aiden Markram: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान टेम्बा बावूमा ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए कप्तान ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. इसी दौरान टेम्बा ने एक बड़ी अपडेट भी दी जो अफ्रीकी टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. टीम के सलामी बल्लेबाज एडन मार्क्रम (Aiden Markram Corona Positive) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए पहले मैच से उन्हें बाहर होना पड़ा है.

बावूमा ने खुद की मार्क्रम के पॉजिटिव होने के खबर की पुष्टि

Temba Bavuma on Aiden Markram

दरअसल टॉस के दौरान ही अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने खुद स्पष्ट किया था कि टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज एडन मार्क्रम (Aiden Markram) कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं और वह पहले मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स टीम के लिए डेब्यू करेंगे.

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने टॉस के दौरान कहा,

"एडेन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है, उनकी जगह स्टब्स अपना डेब्यू मैच खेलेंगे."

मार्क्रम की गैरमौजूदगी में हो सकती है अफ्रीका को परेशानी

Aiden Markram

बता दें कि आज के मैच में एडन मार्क्रम (Aiden Markram) साउथ अफ्रीका के लिए ओपनिंग के तौर पर उतरने वाले थे. लेकिन, अब जब उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है तो उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. मार्क्रम को भारत की पिचों पर खेलने का अनुभव है. हाल ही में उन्होंने आईपीएल में एसआरएच के लिए खेलते हुए जमकर रन बटोरे थे. ऐसे में अफ्रीका के लिए उनकी गैरमौजूदगी में समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

ऐसी है अफ्रीका की पहले मैच में प्लेइंग इलेवन

South africa team

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे.

Tagged:

Aiden Markram IND vs SA 1st T20 2022