सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2023 सीजन के लिए अपने नए कप्तान के रूप में एडेन मार्करम (Aiden Markram) को चुना गया है. मार्करम हेदराबाद के इतिहास में 9वें कप्तान बन गए हैं. वह आईपीएल के 16वें सीजन में टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. वहीं इस सीजन से पहले उन्होंने आईपीएल के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की शान में कसीदे पढ़ते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Aiden Markram ने एमएस धोनी को लेकर कही यह बात
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) अपनी कुशलता और बेहतरीन कप्तानी के लिए विश्व भर में जाने जाते हैं. उन्हें क्रिकेट जगत में सबसे सफल कप्तान माना जाता है. क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में ICC के तीनों बड़े खिताब अपने नाम किए है.
वहीं आईपीएल में धोनी की के आगे कोई नहीं टिकता है क्योंकि उन्होंने इस लीग में चन्नई को 4 बार चैंपियन बनाया है. इसलिए हर खिलाड़ी धोनी को अपना आदर्श मानता है और क्रिकेट की दुनिया में उनके नक्शे कदम पर चलते हुए उनसे कुछ ना कुछ सीखने का इच्छा रखता है. वहीं मार्करम HT Sports में बातचीत करते हुए कहा
"एमएस धोनी एक दिग्गज हैं, उनके पास बहुत ज्ञान है, अगर SA20 लीग में उन्हें अन्य भारतीय खिलाड़ियों शामिल किया जाता है तो यह बहुत अच्छा होगा. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में युवाओं बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.''
Markram (in HT Sports) said "MS Dhoni is a legend, he has got lots of knowledge, it would be great to have him in SA20 & other Indian players as well as it helps the youngsters in South Africa".
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 24, 2023
कुछ ऐसा है रहा है आईपीएल करियर
IPL में भी एडेन मार्करम (Aiden Markram) का प्रदर्शन शानदार रहा है. पिछले साल मेगा ऑक्शन में मार्करम को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था.उन्होंने आईपीएल में 12 पारियों में 139.05 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए थे. उन्होंने पहले ही सीजन में उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया था.
बता दें कि मार्करम ने अभी आईपीएल में कुल 20 मैच खेले हैं. जिसमें 40 शानदार औसत से 527 रन बनाए हैं. जिसमें 68 रनों का उनका सर्वकश्रेष्ठ स्कोर रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले. एडेन हालिया फॉर्म शानदार है उन्होंने SA20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप कमान संभालते हुए पहला खिताब जीताया. इस दौरान उन्हें उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.