आईसीसी ने एक बार फिर अपनी ताजा टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) जारी कर दी है। भारत में जारी आईपीएल 2024 के कारण इस समय ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले जा रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी कर रहा है। इसमें कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन का निराशाजनक रहा है।
कीवी गेंदबाजों के सामने वह बल्ला खामोश नजर आया है, जिसका खामियाजा उन्हें आईसीसी टी20 रैंकिंग में चुकाना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद के दमदार बल्लेबाज बाबर आजम से आगे निकल गए हैं। तो आइए जानते हैं कि T20 Rankings में नंबर-1 पर कौन-सा विराजमान है?
T20 Rankings में SRH के बल्लेबाज निकले बाबर आजम से आगे
- पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। जबकि दूसरा मैच पाकिस्तान ने सात विकेट से अपने नाम किया।
- वहीं, तीसरे मैच में कीवी टीम की जीत हुई। इन दोनों मुकाबले के बाद आईसीसी टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) के टॉप-5 में बदलाव देखने को मिले हैं। दरअसल, कप्तान बाबर आजम टी20 सीरीज में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
- इसका फायदा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज एडन मार्करम को हुआ है। वह चौथे नंबर पर चले गए हैं, जिसकी वजह से बाबर आजम को पांचवें स्थान पर खिसकना पड़ा।
T20 Rankings में टॉप पर है यह खिलाड़ी
- दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्करम इस समय भारत में जारी आईपीएल 2024 का हिस्सा हैं। सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधत्व करते हुए उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
- वहीं, आईसीसी बैटिंग टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) के नंबर-1 खिलाड़ी की बात करें तो वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। 861 रेटिंग के साथ उनका पहले पायदान पर कब्जा है।
- दूसरी ओर, इंग्लैंड के आदिल राशिद पुरुषों की T20I गेंदबाज़ी रैंकिंग के टॉप-1 पर काबिज हैं। टी20 क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बांग्लादेश के शाकीब अल हसन हैं।
- इसी के साथ बताते हुए चले कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली 47 स्थान पर मौजूद हैं, जबकि रोहित शर्मा का नाम 51वें नंबर पर है। वहीं, शिवम दुबे को दो स्थानों को फायदा हुआ है। वह 71वें पायदान पर चले गए हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां