"ये जो भी करेंगे", दूसरा ODI जीतते ही एडन मारक्रम ने टीम इंडिया पर कसा तंज, कही बड़ी बात

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"ये जो भी करेंगे", दूसरा ODI जीतते ही Aiden Markram ने टीम इंडिया पर कसा तंज, कही बड़ी बात

Aiden Markram: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का दूसरा मैच सैंट जॉर्ज पार्क में खेला गया. इस मैच को मेज़बान साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया और तीन मैच की खेला जा रही सीरीज़ को 1-1 से बराबरा कर लिया. मेज़बान अफ्रीका के बल्लेबाज़ों से लेकर गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. जीत के बाद कप्तान एडेन मार्करम पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने. उन्होंने जीत का हीरो इस खिलाड़ी को माना है.

हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है- Aiden Markram

publive-image

8 विकेट से जीत के हासिल करने के बाद कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) कहा

"कुछ दिन पहले की तुलना में काफी बेहतर है, जब हम लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो विकेट अभी भी काफी कठिन था और  टोनी डी ज़ोरज़ी का इस तरह संघर्ष करना शानदार था. हवा ने काफी भूमिका निभाई. हमने बीच के ओवरों में ऐसा किया और अंत तक इसे जारी रखा. गेंद अब भी घूम रही थी. 300 रन का विकेट नहीं था बल्कि 200 का उच्च विकेट मेरा अनुमान है, लेकिन मैं पूरी तरह से गलत भी हो सकता हूं.

इसके आगे उन्होंने कहा,

ऑन डी ज़ोरज़ी ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने केवल कुछ ही गेम खेले थे, इस तरह से नॉट आउट रहना और लाइन के पार लक्ष्य का पीछा करते हुए देखना उनकी ओर से एक विशेष उपलब्धि है. आज भारत ने जो भी लक्ष्य निर्धारित किया, माइंडसेट उसका पीछा करने की थी. आज के बाद टीम में आत्मविश्ववास बढ़ जाएगा".

मैच का लेखा जोखा

IND vs SA (28)

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 10 विकेट खोकर  211 रन बनाए थे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाए. उन्होंने 83 गेंद में 62 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने भी 64 गेंद में 56 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. वहीं 212 रनों के जवाब में अफ्रीका ने 8 विकेट से लक्ष्य हासिल कर लिया. रीज़ा हेंडरिक्स ने 81 गेंद में 52 रनों की पारी खेली, जबकि टोनी डी ज़ोरज़ी ने शतकीय पारी खेली.

Aiden Markram ने झटके विकेट

publive-image

इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्हें इस मैच में ज्यादा बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला. हालांकि उन्होंने गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाफ 1 विकेट झटका. उन्होंने 4 ओवर में 7 की इकोनॉमी रेट के साथ 28 रन खर्च किए.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 की नीलामी में चमकी किसान के बेटे की किस्मत, आशीष नेहरा ने बंपर बोली लगाकर गुजरात में शामिल

यह भी पढ़ें: SRH से जुड़े जयदेव उनादकट, इतने करोड़ लुटाकर काव्या मारन ने अपने साथ जोड़ा

Aiden Markram IND VS SA