फाइनल में पहुंचने के बाद एडेन मार्करम ने अपने खिलाड़ियों को दी बड़ी चेतावनी, विश्व कप 2024 जीतने का बताया यह मास्टर प्लान

Aiden Markram: 26 जून को खेले गए पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को बुरी तरह से पटक दिया. टीम ने शानदार 9 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया. साउथ अफ्रीका अब फाइनल 29 जून को खेलेगी, जहां उसका सामना सेमीफाइनल 2 जीतने वाली टीम से होगा. दूसरे सेफीफानल मैच में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे. फाइनल मैच से पहले अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने अपने खिलाड़ियों को सावधान किया है.

Aiden Markram की अपने खिलाड़ियों को चुनौती

  • अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदने के बाद एडेन मार्करम (Aiden Markram)ने अपने खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने  अफ्रीकी खिलाड़ियों को सलाह देते हुए बताया की डरना नहीं है. उन्होंने कहा “यह हमारे लिए अगला कदम है. फाइनल हम पहली बार खेलने जा रहे हैं, लेकिन डरने की कोई बात नहीं है. यह जीत हमारे लिए काफी मायने रखती है.
  • हमारे पास कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, लेकिन इस तरह के प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को एक यूनिट के रूप में खेलना होता है.’
  • इन हालात में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण था. किस्मत ने हमारा साथ दिया कि हम साझेदारी निभा सके. कुछ मुकाबले करीबी रहे और दक्षिण अफ्रीका में भोर में उठकर मैच देखने वालों की सांसें थम गई होगी, लेकिन शुक्र है कि आज ऐसा नहीं हुआ.”

पहली बार फाइल में साउथ अफ्रीका

  • अफ्रीका ने पहली बार कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram)की कप्तानी में इतिहास रच दिया. अफ्रीका ने पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्ति किया.
  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान ने केवल 56 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली. मार्करम अफ्रीका के पहले कप्तान बने, जिन्होंने पहली बार अफ्रीका को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया है.

अफ्रीकी गेंदबाज़ों का दमदार प्रदर्शन

  • अफ्रीका ने ये मैच अपने गेंदबाज़ों के दम पर जीता. अफ्रीका की ओर से मार्को जानसन ने 3 ओवर में 16 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया.
  • इसके अलावा कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाज़ी का परिचय दिया और 2 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. वहीं एनरिश नोर्खया को भी 2 सफलता मिली, जबकि फिरकी गेंदबाज तबरेज़ शम्सी ने भी 3 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 45 मिनट में ही साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को रौंद कर कटाया फाइनल का टिकट, 9 विकेट से मुकाबला जीत रच दिया इतिहास