"हम अच्छा खेले लेकिन...", 200 रन बनाने के बाद मुंबई से हार पर तिलमिलाए एडन मार्करम, इन खिलाड़ियों को ठहराया दोषी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Aiden Markram: 200 रन बनाने के बाद मुंबई से हार पर तिलमिलाए एडन मार्करम, इन खिलाड़ियों को ठहराया दोषी

MI vs SRH: हैदराबाद को IPL 2023 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ हैदराबाद (SRH) के इस सीजन में कैंपेन का एकबार फिर से निराशाजनक अंत हुआ. बता दें कि मैच में 200 का बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा. मुंबई ने कैमरन ग्रीन और रोहित शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. आईए जानते हैं हार के बाद हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) ने क्या कहा?

एडन मार्करम का बयान

Aiden Markram

मुंबई के खिलाफ हार के बाद एडन मार्कराम (Aiden Markram) ने कहा,  'हमने बल्लेबाजी अच्छी की लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ आपको 200 से ज्यादा की जरूरत होती है. लड़कों ने अच्छा खेला, दुर्भाग्य से हम हारने वाली साइ़ड हैं. ये साल चुनौतीपूर्ण रहा. हमने युवाओं को मौके दिए. टीम के रुप में हमने बहुत कुछ सीखा. मैच में विवरांत और मयंक अग्रवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की. दोनों ने मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया. हेनरिक क्लासेन और भुवनेश्वर कुमार काफी अहम रहे. उन्होंने पूरे सीजन हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया.'

मयंक और विवरांत ने की थी अच्छी साझेदारी

MI vs SRH

हैदराबाद (SRH) के लिए मयंक अग्रवाल और विवरांत शर्मा ने मैच में अच्छी बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 13.5 ओवरों में 140 रन बनाए लेकिन इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. मयंक ने 86 और विवरांत ने 69 रन बनाए. हैदराबाद ने 5 विकेट पर 200 रन बनाए. मुंबई ने कैमरन ग्रीन के शतक की बदौलत 18 वें ओवर की आखिरी गेंद पर 2  विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर 8  विकेट से जीत हासिल की.

अंक तालिका में सबसे नीचे हैदराबाद

publive-image

हैदराबाद (SRH) के लिए ये सीजन पीछले सीजन से भी ज्यादा निराशाजनक रहा. अपने 14 मैचों में सिर्फ 4 जीत दर्ज करने वाली हैदराबाद अंक तालिका में आखिरी यानि 10 वें स्थान पर है. लगातार तीसरे साल शर्मनाक प्रदर्शन के बाद जब अगले IPL में हैदराबाद उतरेगी तो उसे टीम, और मैनेजमेंट पर काफी ध्यान देना होगा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: कैमरन ग्रीन के शतक के लिए सूर्या ने किया दिल जीतने वाला काम, तो अंबानी से लेकर सचिन-रोहित ने जमकर दी शाबाशी

Aiden Markram IPL 2023 MI vs SRH