RR vs SRH: आईपीएल 2023 का 52वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में संजू सैमसन की टीम ने चॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो कि काफी ज्यादा गलत साबित हुआ। रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान के ऊपर 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कप्तान एडम मारक्रम अपने सभी बल्लेबाजो से काफी ज्यादा खुश नजर आए। खासतौर पर ग्लेन फ्लिप्स और अब्दुल समद के नाम के कसीदे पढ़ते हुए नजर आए। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैच के बाद एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
एडन मारक्रम ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
रोमांचक मुकाबला दूसरी पारी के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक गया। अब्दुल समद ने संदीप शर्मा की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई और इसके साथ ही हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदे भी अभी तक बरकरार है। इसी बीच शानदार बल्लेबाजी को देख कर एडन मारक्रम ने कहा कि,
"भावनाएँ बहुत तेज़ी से बदल गईं, जीत की रेखा पार करना अच्छा है। 215 रनों का पीछा करना आसान नहीं है, और बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए खिलाड़ियों ने पूरा योगदान दिया। हमें पता था कि इस तरह की तेज आउटफील्ड में हम उम्मीद से ज्यादा स्कोर करेंगे, लेकिन हमें आक्रामक होना था। अभिषेक ने शुरुआत की और फिर त्रिपाठी ने उनका साथ दिया। फिर फिलिप्स और क्लासी के कैमियो। (समद के फिनिशिंग कौशल पर) मुझे लगता है कि आपको इसे प्रशिक्षित करना होगा, और खुद को दबाव में रखना होगा। आप ज्यादा जोखिम वाला क्रिकेट खेल रहे हैं, तो यहीं तकनीक काम आती है।"
अब्दुल समद ने जीताया मैच
अंत में बात की जाए मैच की तो, इस धड़कन रोक देने वाले मैच में हैदराबाद की टीम को आखिरी ओवर यानी 6 गेंदो में 16 रनों की जरूरत थी। इस दौरान क्रीज पर अब्दलु समद मौजूद थे। उन्होंने पहली गेंद पर डबल और दूसरी गेंद पर छक्का जमाकर टीम को मैच में बनाए रखा। हालांकि, आखिरी गेंद पर जीत पर जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी। जिस पर केवल एक सिंगल रन आया। लेकिन, संदीप की यह गेंद नो-बॉल निकली और उन्हें यह दोबार से डालनी पड़ी। जिस पर समद ने बिल्कुल तीर की तरह सीधा छक्का लगाकर हैदराबाद को 4 विकेट से जीत दिलाई।