''आप हल्के में नहीं ले सकते...'' जीत के बाद भी नाखुश नजर आए अफ्रीकी कप्तान, मैच के बाद एडेन मारक्रम ने गेंदबाजों को सुनाई खरी-खोटी

Published - 24 Oct 2023, 06:10 PM

IND vs SA: भारत बनाम अफ्रीका सीरीज के लिए अचानक बदल दिया गया कप्तान, 29 साल के इस खिलाड़ी को दी गई जि...

Aiden Markram: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 23वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच मुंबई में खेला गया. इस मैच में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान 382 रन बनाए.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 233 रनों पर सिमट गई. इस मैच मिली जीत के बाद कप्तान एडेन मारक्रम (Aiden Markram) ने अपनी टीम के प्लेयर्स ती तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.

जीत के बाद Aiden Markram ने दिया बड़ा बयान

Aiden Markram

साउथ अफ्रीका ने अपने 5वें मुकाबले में बांग्लादेश को 149 रनों से हार दिया. इस मैच में मिली जीते के बाद कप्तान एडेन मारक्रम (Aiden Markram) ना खुश नजर आए. हालांकि मारक्रम डेथ ओवरों में गेंदबाजों के प्रदर्शन से ना खुश नजर आए. उनका मानना हैं कि हमने अंत में ऐसी बॉलिंग नहीं की. जैसी हमने योजना बनाई थी. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा,

''एक और अच्छा दिन था. अंत तक इसे ख़त्म करना कठिन था, लेकिन कुल मिलाकर यह एक अच्छा दिन था. ज़रूरी नहीं (डेथ बॉलिंग कोई समस्या है?). लोगों ने डेथ ओवर पर काफी मेहनत की है. खासकर महमुदुल्लाह के खिलाफ जिन्होंने शानदार खेल दिखाया,

हमने सोचा कि हम अपनी डेथ बॉलिंग योजनाओं को निर्वाहित करेंगे. यह बिल्कुल अलग है कि शीर्ष 6 में से प्रत्येक व्यक्ति कैसे खेलता है. यह कुछ ऐसा है जिसे आप हल्के में नहीं ले सकते और हम ऐसा नहीं करेंगे.''

साउथ अफ्रीका ने विश्व कप में लगाया जीत का चौका

South Africa

बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद साउथ अफ्रीका ने जीत का चौका लगा दिया है. अफ्रीका ने विश्व कप में अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें 4 जीत और मात्र एक हार मिली. जिसमें नीदरलैंड्स ने उन्हें चारों खाने चीत कर दिया था. मगर इस टीम ने अपनी हार सबक लेते हुए शानदार कमबैक किया है. अफ्रीका अंक तालिका में बेहतर नेट रन रेट के साथ 2 दूसरे पायदान पर आ गई है. बता दें कि साउथ अफ्रीका 5 मैच में 8 अंक हैं.

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम में हुआ बड़ा उलटफेर, धोनी का लाडला हुआ बाहर, तो करीब 1 साल बाद पूर्व कप्तान की हुई वापसी

Tagged:

World Cup 2023 SA vs BAN Aiden Markram
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.