IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद को अगले सीजन के लिए उनका कप्तान मिल गया है. IPL 2023 के पहले हुई मिनी निलामी के बाद ये माना जा रहा था कि इस बार सनराइजर्स (SRH) ने किसी भारतीय खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंपेगी और कप्तान के लिए सबसे आगे मयंक अग्रवाल का नाम चल रहा था. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मयंक अग्रवाल को नहीं बल्कि उस खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाया है जिसने पिछले सीजन में टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया था साथ ही साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को खिताब दिलाया है.
मार्कराम बने SRH के कप्तान
सनराइजर्स हैदराबाद ने साउथ के दिग्गज बल्लेबाज एडन मार्कराम को अपना कप्तान बनाया है. मार्कराम ने हाल में संपन्न साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में सनराइजर्स कैपटाउन को चैंपियन बनाया है. अपनी कप्तानी के साथ साथ अपनी बल्लेबाजी में भी उन्होंने चमक बिखेरा था इसका इनाम 28 वर्षीय मार्कराम को उनकी फ्रेंचाइजी ने IPL की सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बना कर दिया है.
Aiden Markram appointed as the captain of Sunrisers Hyderabad
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2023
कैसा रहा SAT20 लीग?
साउथ अफ्रीका टी 20 लीग के आरंभिक एडिशन में एडन मार्कराम ने बतौर कप्तान और खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट में वे तीसरे टॉप स्कोरर थे. 12 मैचों में उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ते हुए 366 रन बनाए थे. इस दौरान मार्कराम ने 127.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. मार्कराम ने जो शतक जड़ा था वो टी 20 करियर का उनका पहला शतक था जो सेमीफाइनल जैसे महत्वपूर्ण मैच में आया था.
मार्कराम का IPL में प्रदर्शन
एडन मार्कराम ने IPL में सिर्फ दो सीजन और 20 मैच खेले हैं. IPL 2021 के लिए मार्कराम को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.60 करोड़ में खरीदा था. 2021 में मार्कराम को 6 मैच खेलने को मिले जबकि 2022 में उन्हें पूरे 14 मैच खेलने को मिले. 20 मैचों में मार्कराम ने 40.54 की औसत से 527 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. IPL में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 68 है.
कप्तानी रही है इश्यू
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए कप्तानी हमेशा से ही एक बड़े विवाद का कारण रही है. टीम को 2016 में खिताब दिलाने वाले कप्तान डेविड वार्नर को टीम मैनेजमेंट ने 2021 आइपीएल में शुरुआती 6 मैचों में 5 हार के बाद कप्तानी से हटा दिया था और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को कप्तानी सौंपी थी लेकिन इसके बावजूद भी टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा. 2022 में भी टीम और विलियमसन का प्रदर्शन साधारण रहा जिसके बाद SRH ने केन विलियमसन के रिलीज कर दिया था.