IPL 2022 की मेगा नीलामी होनी है और उससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों जोरों-शोरों तैयारी में जुटी हुई हैं. इसी बीच नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद (Ahmedabad Team) ने कोचिंग स्टाफ की लिस्ट जारी कर दी है. आगामी सीजन में पहली बार ये टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी. ऐसे में जाहिर तौर पर टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इसलिए अभी से ही अहमदाबाद फ्रेंचाइजी (Ahmedabad franchisee) ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. अब टीम ने किन दिग्गजों को अपने कोचिंग स्टाफ के तौर पर जोड़ा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
नई फ्रेंचाइजी के कोचिंग स्टाफ का हुआ खुलासा
दरअसल क्रिकबज के हवाले से दावा किया गया है कि नई फ्रेंचाइजी ने जिन दिग्गजों को अपनी टीम से जोड़ा है उसमें साउथ अफ्रीका के पूर्व कोच रहे गैरी किर्स्टन (Gary Kirsten) पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (ashish nehra) और विक्रम सोलंकी का नाम शामिल है. गैरी किर्स्टन की बात करें, तो वो भारतीय राष्ट्रीय टीम के कोच की भी भूमिका निभा चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने आरसीबी फ्रेंचाइजी के साथ भी काम किया है.
यानी कि उन्हें कोचिंग के तौर पर काफी ज्यादा अनुभव है और नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद (Ahmedabad ) को ऐसे ही कोच की जरूरत है जिनका भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही विदेशी क्रिकेटरों से भी खास तालमेल हो और वो टीम को सही दिशा में ले जा सकें. वहीं आशीष नेहरा की बात करें, तो अक्सर वो कमेंट्री के तौर पर नजर आते हैं. उन्हें कोच के तौर पर अच्छा खासा एक्सपीरिएंस है.
बोर्ड की ओर से सीवीसी कैपिटल को जल्द मिल सकती है हरी झंडी
विक्रम सोलंकी की बात करें तो, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर को भी कोचिंग का अनुभव है. ऐसे में इन तीनों ही दिग्गजों से फ्रेंचाइजी को काफी सारी उम्मीदें होंगी. फिलहाल अभी तक टीम की ओर से अपने कोचिंग स्टाफ को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, क्रिकबज के हवाले से इस तरह की खबर सामने आ रही है. हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि बीसीसीआई अहमदाबाद (Ahmedabad) फ्रेंचाइजी को खरीदने वाली कंपनी सीवीसी कैपिटल को जल्द ही हरी झंडी देने वाला है.
सीवीसी कैपिटल के ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए का कारोबार करने वाली कंपनी से लिंक सामने आए थे जिसके बाद विवाद बढ़ गया था. जिसके बाद बोर्ड कंपनी को फ्रेंचाइजी का लेटर ऑफ इंटेंट नहीं दिया था. लेकिन, अब सारी मुश्किलें दूर हो गई हैं. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की माने तो सीवीसी कैपिटल को जल्द ही लेटर ऑफ इंटेंट दे दिया जाएगा. बीसीसीआई की तीन सदस्यीय लीगल कमिटी ने इस मसले पर क्लीन चिट दे दी है.