वर्ल्ड कप जिताने के लिए रोहित शर्मा को मिला करोड़ों का लालच, अगर भारत को बनाया चैंपियन, तो मिलेगा ये बेशकीमती तोहफा

Published - 13 Oct 2023, 05:49 AM

Ahmedabad Jeweller has made a World Cup Trophy with Gold and he wanted gifted to rohit sharma

Rohit Sharma: विश्व कप 2023 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले दोनों मैच बड़े अंतर से जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेट से जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया. अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को है जो कि पाकिस्तान के साथ है. इस मैच को जीतने के साथ भारतीय टीम और कप्तान का लक्ष्य विश्व कप की ट्रॉफी हासिल करना है. अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कीर्तिमान तो रचेंगे ही उन्हें एक बेशकीमती शायद उपहार मिल सकता है.

ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित को मिलेगा ये बड़ा उपहार

Rohit Sharma
Rohit Sharma

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अहमदाबाद के एक ज्वेलर ने एक सोने का विश्व कप तैयार किया है. इसे 900 ग्राम सोने से तैयार किया गया है. एजेंसी के मुताबिक ज्वेलर इस विश्व कप को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को देना चाहता है. हालांकि इस बात का जिक्र नहीं है लेकिन ये शर्त जरुर होगी कि भारत विश्व कप जीतता है तभी ये उपहार रोहित को मिलेगा. बता दें कि विश्व कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद में ही खेला जाना है.

शानदार फॉर्म में हैं रोहित

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एशिया कप से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. एशिया कप में पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज के आखिरी मैच में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला था और उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन की पारी खेल उन्होंने भारत को 8 विकेट से जीत दिलाई.

2019 वाला प्रदर्शन दोहराएंगे कप्तान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विश्व कप 2019 में 9 मैचों में 5 शतक लगाते हुए सर्वाधिक 648 रन बनाए थे. एशिया कप 2023 से पहले उन्होंने कहा था कि वे 2019 वाली मानसिक स्थिति में जाना चाहते हैं जब उन्होंने टीम के लिए यादगार प्रदर्शन किया था. पिछली 8 पारियों में रोहित के बल्ले से 4 अर्धशतक और 1 शतक निकला है. इस फॉर्म को देखते हुए लगता है कि कप्तान अपने कहे अनुसार 2019 में लौट चुके हैं और भारत के लिए विश्व कप 2023 के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- 47 चौके-8 छक्के, अफ्रीका ने कंगारुयों को 8 घंटे रुलाया, डिकॉक-रबाडा ने कहर बरपाया, 134 रनों से हारा ऑस्ट्रेलिया

Tagged:

World Cup 2023 team india Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.