Rohit Sharma: विश्व कप 2023 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले दोनों मैच बड़े अंतर से जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेट से जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया. अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को है जो कि पाकिस्तान के साथ है. इस मैच को जीतने के साथ भारतीय टीम और कप्तान का लक्ष्य विश्व कप की ट्रॉफी हासिल करना है. अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कीर्तिमान तो रचेंगे ही उन्हें एक बेशकीमती शायद उपहार मिल सकता है.
ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित को मिलेगा ये बड़ा उपहार
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अहमदाबाद के एक ज्वेलर ने एक सोने का विश्व कप तैयार किया है. इसे 900 ग्राम सोने से तैयार किया गया है. एजेंसी के मुताबिक ज्वेलर इस विश्व कप को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को देना चाहता है. हालांकि इस बात का जिक्र नहीं है लेकिन ये शर्त जरुर होगी कि भारत विश्व कप जीतता है तभी ये उपहार रोहित को मिलेगा. बता दें कि विश्व कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद में ही खेला जाना है.
A Jeweller in Ahmedabad has made a World Cup Trophy with Gold of weight 0.900 grams and he wants to gift it to Captain Rohit Sharma.
pic.twitter.com/vEuPZiAO6s — Johns. (@CricCrazyJohns) October 13, 2023
शानदार फॉर्म में हैं रोहित
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एशिया कप से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. एशिया कप में पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज के आखिरी मैच में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला था और उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन की पारी खेल उन्होंने भारत को 8 विकेट से जीत दिलाई.
2019 वाला प्रदर्शन दोहराएंगे कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विश्व कप 2019 में 9 मैचों में 5 शतक लगाते हुए सर्वाधिक 648 रन बनाए थे. एशिया कप 2023 से पहले उन्होंने कहा था कि वे 2019 वाली मानसिक स्थिति में जाना चाहते हैं जब उन्होंने टीम के लिए यादगार प्रदर्शन किया था. पिछली 8 पारियों में रोहित के बल्ले से 4 अर्धशतक और 1 शतक निकला है. इस फॉर्म को देखते हुए लगता है कि कप्तान अपने कहे अनुसार 2019 में लौट चुके हैं और भारत के लिए विश्व कप 2023 के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें- 47 चौके-8 छक्के, अफ्रीका ने कंगारुयों को 8 घंटे रुलाया, डिकॉक-रबाडा ने कहर बरपाया, 134 रनों से हारा ऑस्ट्रेलिया