''कोहली इसलिए आगे बढ़ा उनके पास धोनी था', जानिए पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद ने ऐसा क्यों बोला ? 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
''कोहली इसलिए आगे बढ़ा उनके पास धोनी था', जानिए पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद ने ऐसा क्यों बोला ? 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) काफी लंबे समय से नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं. बाबर के कप्तान बन जाने के बाद इस खिलाड़ी को लगातार नजर अंदाज किया जाने लगा. एक समय था, जब यह खिलाड़ी अपने करियर के पीक पर था, लेकिन रणनीतियों के चलते यह आज टीम से बाहर है.

क्योंकि, उनके साथ पाक क्रिकेट बोर्ड ने अच्छा बर्ताव नहीं किया गया. जिससे उन्हें गहरी ठेस पहुंची. वहीं उन्होंने अपने करियर को लेकर पाक टीम के पूर्व बॉलिंग कोच ने बड़ा निशाना साधा है.

Ahmed Shehzad ने इस पाक खिलाड़ी पर साधा निशाना

publive-image Ahmed Shehzad

अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. उसके बाद यह खिलाड़ी वापस टीम में जगह नहीं बना पाया. वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया था कि शहजाद को टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई थी. यह रिपोर्ट पूर्व बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सौंपी थी. जिसपर शहजाद ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि,

'मैंने खुद से रिपोर्ट नहीं देखी है, लेकिन पीसीबी के एक अधिकारी ने मुझे बताया कि ये टिप्पणी मेरे बारे में की गई थी. हालांकि मेरा मानना है कि इन चीजों पर आमने-सामने चर्चा की जानी चाहिए और मैं उस चुनौती को लेने के लिए तैयार हूं. फिर हम देखेंगे कि कौन सही है और कौन गलत'

'कोहली इसलिए आगे बढ़ा उनके पास धोनी था'

publive-image Ahmed Shehzad

भारतीय टीम पूर्व कप्तान धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को कई बड़े खिलाड़ी मिले हैं. जिसमें रवींद्र जडेजा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है. धोनी की कप्तानी में कोहली का करियर शिखर पर पहुंचा. क्योंकि उन्होंने काफी मौके दिए. जिसकी वजह से कोहली आगे निकल पाए. जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने अपनी ही टीम के अनुभवी खिलाड़ियों पर आरोप लगाया है. यहां सीनियर खिलाड़ी को किसी की तरक्की किसी से हजम नहीं होती है. उनका यह इशारा पूर्व बॉलिंग कोच वकार यूनिस की तरफ था. उन्होंने आगे कहा,

'इनके शब्दों से मेरे करियर को नुकसान पहुंचा, खासकर तब जब मुझे अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया गया. मैंने यह पहले भी कहा है और फिर से कह रहा हूं कोहली का करियर आगे बढ़ा क्योंकि उनके पास एमएस धोनी थे, लेकिन दुर्भाग्य से यहां पाकिस्तान में, आपके के ही लोग आपकी सफलता को बर्दाश्त नहीं कर सकते'

तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं अहमद शहजाद

publive-image

अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) पाकिस्तान टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट मैचों में 40.91 की औसत से 982 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए. शहजाद के नाम पर 81 वनडे इंटरनेशनल में 32.56 की औसत से 2605 रन दर्ज हैं, जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल की बात करें, तो शहजाद ने 59 मुकाबलों में 25.80 की औसत से 1471 रन बनाए हैं.

Virat Kohli MS Dhoni IND vs PAK Ahmed Shehzad