'मेरे ड्रॉप होने के बाद लोगों ने क्रिकेट देखना बंद कर दिया', पाकिस्तान के कोहली ने बयां किया अपना दर्द

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Pakistan cricketer ahmed shehza makes massive claim

Ahmed Shehzad: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बीते कुछ महीनों में अपने क्रिकेट से फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. ये करिश्मा उस वक्त हुआ जब पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम ने गजब की प्रतिभा का मुजायरा पेश किया था और सेमीफाइनल तक का सफर भी किया था.

लेकिन, फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी. बीते कुछ सालों में देखें तो टीम के स्क्वॉड में भी काफी ज्यादा बदलाव हुए हैं. सरफराज अहमद को जहां लिमिटेड फॉर्मेट से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है तो वहीं और खिलाड़ियों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है. इसी सिलसिले में अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) का दर्द छलक पड़ा है.

नहीं हुआ पाकिस्तान के विराट (Ahmed Shehzad) का दुख कम

 Ahmed Shehzad Latest Interview

दरअसल पाकिस्तान टीम की फैन फॉलोइंग में गजब का इजाफा देखने को मिला है और ये सब टीम के प्रदर्शन का नतीजा है. लेकिन, स्क्वॉड में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को लिमिटेड ओवर क्रिकेट से पूरी तरह भुला दिया गया है. वहीं कई और बड़े खिलाड़ियों भी तवज्जो नहीं दिया जा रहा है. इन्हीं में एक नाम सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद का भी है.

2017 तक उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाक टीम के लिए खेलते हुए देखा गया. 2019 में पाकिस्तान के लिए अपना अंतिम मैच खेलने वाले 30 साल के शहजाद (Ahmed Shehzad) का दर्द कम नहीं हुआ है.

इस वजह से शहजाद की विराट से होती है तुलना

 Ahmed shehza makes massive claim

पाकिस्तान के एक चैनल पर अपने साथ हुए अन्याय के बारे में बात करते हुए अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने कहा,

'सोशल मीडिया के बाहर एक पूरी दुनिया है. लेकिन, जब मैं रियल लाइफ में फैंस से मिलता हूं, तो वे मुझसे कहते हैं कि उन्होंने क्रिकेट देखना छोड़ दिया है क्योंकि अब मैं टीम में नहीं हूं. जबकि कुछ लोग दावा करते हैं कि उन्हें पिछली टीम बेहतर लगती थी.'

आपको बता दें कि एक समय में अहमद शहजाद की तुलना टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से हुआ करती थी. क्योंकि उनका लुक ही नहीं बल्कि खेलने का तरीका भी विराट कोहली से मैच करता था. इसलिए उन्हें पाकिस्तान का कोहली भी कहा जाता है.

ऐसा रहा है शहजाद का करियर

 Ahmed Shehzad Cricket Career

अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) के क्रिकेट करियर पर एक नजर डालें तो साल 2009 में 17 साल की उम्र में उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए डेब्यू किया था. अपने देश के लिए उन्होंने अब तक सिर्फ 13 टेस्ट मैच खेले हैं. जबकि 81 एकदिवसीय और 59 टी 20 मैच में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Ahmed Shehzad