"ये किंग मेरे किस काम का...", अपनी ही टीम में नहीं है बाबर आजम की कोई इज्जत, इस साथी खिलाड़ी ने जमकर की बुराई

author-image
Nishant Kumar
New Update
ahmed shehzad, babar azam , t20 world cup 2024

Babar Azam: लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान टीम ने कनाडा के खिलाफ जीत दर्ज कर आखिर में अपना खाता खोल लिया है. शुरूआती दो मैच में पाक टीम को अमेरिका और भारत से हार झेलनी पड़ी थी. कनाडा के खिलाफ भले ही खाता खुला हो लेकिन इसमें भी पाकिस्तान टीम में कई कमियां देखने को मिलीं. सबसे बड़ी गलती धीमा स्ट्राइक रेट रहा.

इस वजह से एक बार फिर कप्तान बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. इसी कड़ी में टीम के पूर्व दिग्गज ने कप्तान की जमकर आलोचना की है. साथ ही जमकर खरी खोटी भी सुनाई है. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं?

Babar Azam को साथी खिलाड़ियों ने लिया आड़े हाथों

  • आपको बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) अमेरिका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
  • उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद शर्मनाक था. तब भारत के खिलाफ मैच में उनकी टीम 120 रन भी नहीं बना सकी थी.
  • तो पूरा पड़ोसी देश बौखला गया. बाबर सबके निशाने पर आ गए .
  • इसी कड़ी में अब 32 साल के अहमद शहजाद ने बाबर की आलोचना की है.
  • उन्होंने विराट से तुलना पर भी प्रतिक्रिया दी है. आपको बता दें कि पड़ोसी देश में बाबर को किंग बाबर कहा जाता है. ऐसे में शहजाद कहते हैं कि वह इस किंग का क्या करें जो हमें मैच नहीं जिताता.

"आज़म कप्तान रहते बहुत ही औसत टीमों से हार मिली"- शहज़ाद

अहमद शहजाद ने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा, "देखिए, जब से बाबर आजम (Babar Azam) कप्तान बने हैं, हम किस तरह से क्रिकेट खेलते हैं. हम बहुत औसत टीमों से हार रहे हैं. हम नीदरलैंड से हार गए. विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की सी टीम आई थी, हम उनसे हार गए.

इसके बाद कि हम अमेरिका से हार गए, फिर 120 स्कोर नहीं बना पाये. जो खिलाड़ी पिछले 4-5 वर्षों से टीम को संभाल रहा है और कर्ता-धर्ता है वही टीम के सभी महत्वपूर्ण निर्णय लेता है. क्या टीम इंडिया के खिलाफ 120 रन के स्कोर की जिम्मेदारी खुद लेकर इतना महत्वपूर्ण मैच खत्म करना बाबर का कर्तव्य नहीं था?

"ऐसे किंग का मैं क्या करूँ जो मुझे जिता ही नहीं रहा"- अहमद शहजाद

अहमद शहजाद ने आगे बाबर आजम (Babar Azam) के आंकड़ों के बारे में बात की और कहा, "आपके स्कोर बड़ी प्रतियोगिताओं में हैं। विश्व कप में आपका औसत 27 और स्ट्राइक रेट 112 है. ये आंकड़े किस किंग के हैं? मुझे बताओ ऐसे किंग का मैं क्या करूं जो मुझे मैच नहीं जिता रहा है."

बाबर आजम की कप्तानी फिर खतरे में

  • गौरतलब है कि पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान टीम का ऐसा ही खराब प्रदर्शन रहा था.
  • इसलिए उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. उनकी जगह शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया.
  • लेकिन टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आता देख बाबर को दोबारा कप्तानी की जिम्मेदारी मिल गई. लेकिन अब एक बार फिर ऐसा लग रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद बाबर को इस पद से बर्खास्त कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: फेम पाने के लिए लड़कियों का इस्तेमाल करते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक ने तो साथी खिलाड़ी को भी दिया धोखा

babar azam Pakistan Cricket Team Ahmed Shehzad T20 World Cup 2024