Mohammad Rizwan: टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन पूरी दुनिया ने देखा. बाबर आज़म की अगुवाई वाली इस टीम को यूएसए जैसी टीम से हार का सामना करना पड़ा. नतीजा ये हुआ कि पाक को सुपर 8 में जगह नहीं मिल सकी और बाकी छोटी टीमों के साथ उसका सफर भी जल्द ही खत्म हो गया. अब पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने मोहम्मद रिज़वान पर अपनी भड़ास निकाली है औऱ साथ ही उन्होंने दावा किया है कि रिज़वान अपने खराब प्रदर्शन को छुपाकर रिलीजन कार्ड खेल रहा है.
Mohammad Rizwan पर भड़का ये खिलाड़ी
- विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशजनक रहा. लेकिन सबसे ज्यादा मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) की धीमी बल्लेबाज़ी चिंता का विषय रही.
- उन्होंने टूर्नामेंट में 90.90 की स्ट्राइक रेट के साथ 110 रन बनाए थे. हालांकि पाकिस्तान के बल्लेबाज़ अहमद शहज़ाद ने अब मोहम्मद रिज़वान पर खुलकर निशाना साधा है.
- शहज़ाद ने रिज़वान पर रिलीजन कार्ड खेलने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक रिज़वान अपने खराब प्रदर्शन को धर्म के आड़ में छुपा रहे हैं. इसके अलावा शहज़ाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सख्त कदम उठाने की मांग की है.
रिजवान धर्मकार्ड खेल रहा है- शहज़ाद
- अहमद शहज़ाद ने मोहम्मद रिज़वान पर निशाना साधा और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा.
- "यह वाकई अफसोस की बात है कि कुछ खिलाड़ी वर्ल्ड कप में अपने खराब प्रदर्शन को बेकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस करके और रिलीजन कार्ड खेलकर छिपा रहे हैं.
- जब वे अपनी फिटनेस के बारे में झूठ बोलते हैं और जब वे स्वीकार करते हैं कि वे मैदान पर एक्टिंग कर रहे थे, तो धर्म कहां चला जाता है? क्या धर्म आपको दूसरों को धोखा देना और मैदान में झूठ बोलना सिखाता है?
- आपको मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पैसे दिए जाते हैं और आप इसके बजाय टीम के ग्रुपिंग में शामिल हो जाते हैं. धर्म हमें अपनी जिम्मेदारी को पूरी लगन के साथ निभाना सिखाता है और झूठ नहीं बोलना सिखाता है."
उन्होंने इस सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए कहा,
"इन खिलाड़ियों के कुछ प्रवक्ता चाहते हैं कि उन्हें एक और मौका दिया जाए, लेकिन क्यों? यह पाकिस्तान की टीम है. यह उनकी घरेलू टीम नहीं है जहां वे खेल सकते हैं. अगर उन्हें एक और मौका चाहिए, तो वे अपनी टीम बना सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नहीं.'
बता दें कि रिज़वान ने विश्व कप 2024 के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने खुद को इस्लाम का ब्रांड एम्बेसडर बताया था, जिसके बाद शहज़ाद ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिक की है.
یہ واقعی مایوس کن ہے کہ کچھ کھلاڑی غیر ضروری پریس کانفرنس کرکے اور مذہب کا کارڈ کھیل کر ورلڈ کپ میں اپنی خراب کارکردگی کو چھپا رہے ہیں۔ جب وہ اپنی فٹنس کے بارے میں جھوٹ بولتے ہیں اور جب وہ تسلیم کرتے ہیں کہ وہ میدان میں اداکاری کر رہے تھے تو مذہب کہاں جاتا ہے؟ کیا مذہب آپ کو…
— Ahmad Shahzad 🇵🇰 (@iamAhmadshahzad) July 3, 2024
मोहसिन नकवी से की मांग
- रिज़वान पर निशाना साधने के बाद अहमद शहज़ाद ने पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी से सख्त कदम उठाने की बात कही. उन्होंने कहा,
- "हम पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी को उस बड़ी सर्जरी को भूलने नहीं देंगे जिसका उन्होंने वादा किया था.
- पाकिस्तानी टीम के कुछ खिलाड़ी अब चेयरमैन के बयान का मजाक भी उड़ा रहे हैं क्योंकि उन्हें इसकी परवाह नहीं है. लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि फैंस को जवाब मिले और इन खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
- हमने एक स्टैंड ले लिया है और हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक पाकिस्तान टीम सही रास्ता नहीं अपना लेती."
ये भी पढ़ें: पूरे 365 दिन बाद चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में मौका देने को राजी हुए अजीत अगरकर