कानपुर टेस्ट से पहले विराट कोहली पर गिरी गाज, मैच से पहले ही लगा तगड़ा झटका

author-image
CAH Cricket
New Update
aheas-the-ind vs ban kanpur-test-virat-kohli-got-a-big-blow-in icc test rankings

भारत बनाम बांग्लादेश की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली है। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके खराब प्रदर्शन का खामयाजा टेस्ट रैंकिंग में भुगतना पड़ा है। कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले आईसीसी की तरफ से ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) को 5 पायदान का नुकसान हुआ है और अब वो टॉप 10 से भी बाहर हो चुके हैं। इससे पहले विराट की रैंकिंग 7वें नंबर पर थे। 

यह भी पढ़िए- VIDEO: माथे पर कुमकुम, गले में रूद्राक्ष की माला, कानपुर में टीम इंडिया का हिन्दु रीति-रिवाज से हुआ भव्य स्वागत

टॉप-10 टेस्ट रैंकिंग से बाहर Virat Kohli

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। काफी लंबे समय से टेस्ट में विराट (Virat Kohli) का बल्ला खामोश ही नजर आ रहा है। जिसका खामयाजा उन्हें टेस्ट रैंकिंग में गिरावट के रूप में देखने को मिल रहा है।

आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा टेस्ट रेंकिंग में उन्हें पांच पायदान का नुकसान हुआ है और अब वो टॉप 10 में से भी बाहर हो गए हैं। उनकी ताजा रैंकिंग 12 हो चुकी है। 

टेस्ट में फेल हो रहे Virat Kohli 

विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से कोई यादगार पारी नहीं खेली है। वन डे और टी20 क्रिकेट की तुलना में उनका प्रदर्शन टेस्ट में निराशजनक ही रहा है। पिछली 20 पारियों में उनके बल्लेब से महज दो शतक निकल पाए हैं।

साल 2016 के बाद से उनका औसत पहली बार सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है। पहले टेस्ट मैच में भी विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन खराब ही रहा था। पहली पारी में उन्होंने महज 6 रन जोड़े तो वहीं दूसरी पारी में भी 17 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। 

दूसरे मैच में करनी होगी फॉर्म में वापसी 

पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत जरूर हासिल कर ली है लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया के कुछ बल्लेबाजों का प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों ही पहले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

इसका नुकसान दोनों को ही टेस्ट रैंकिंग में देखने को मिल रहा है। दोनों ही भारत के लिए बल्लेबाजी क्रम में अहम भूमिका निभाते हैं और आगामी महत्वपूर्ण सीरीज को देखते हुए इन दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म में वापसी बहुत जरूरी हो जाती है। 

यह भी पढ़िए- 18 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट की पिच पर मचाया आतंक, 93 चौके-छक्के जड़ बना डाले 498 रन

Virat Kohli Rohit Sharma ICC Test Rankings