वर्ल्ड कप 2024 से पहले रोहित शर्मा ने खोला बड़ा राज, बताया किस गेंदबाज का सामना करने से लगता है डर

author-image
Nishant Kumar
New Update
ahead world cup 2024 rohit-sharma-said-i-watched-dale-steyn-video-100-time-before-facing-him

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रवाना होना है. आईसीसी का मेगा इवेंट जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में संपन्न कराया जाएगा. 2 जून से इस कुंभ का मेला लगेगा. जबकि भारतीय टीम अपने मेगा इवेंट अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी. आईसीसी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उस गेंदबाज के बारे में बड़ा खुलासा किया है, जिसके सामने वह बल्लेबाजी करने से डरते हैं.

इस गेंदबाज से डरते हैं Rohit Sharma!

  • दरअसल, हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक यूट्यूब चैनल से अपने क्रिकेट के एक्सपीरियंस को लेकर खुलकर बात की. यहां उन्होंने क्रिकेट के कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.
  • इस बीच उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें किस गेंदबाज से डर लगता है. यहां रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) का नाम लिया, जिनके खिलाफ बल्लेबाजी करने में उन्हें काफी दिक्कत होती थी.
  • उन्होंने बताया कि अफ्रीकी तेज गेंदबाज का सामना करने से पहले वह उनका वीडियो 100 बार देखा करते थे.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये 4 टीमें, टीम इंडिया के कप्तान ने की बड़ी भविष्यवाणी

"डेल स्टेन के खिलाफ सफलता नहीं मिली"- रोहित

  • 'दुबई आई 103.8' पर बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डेल स्टेन के साथ अपनी डरावनी कहानियों को साझा किया. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

"बल्लेबाजी के लिए उतरने से पहले मैंने डेल स्टेन का वीडियो 100 बार देखा. वह एक लीजेंड हैं और उन्होंने जो हासिल किया है वह देखना अद्भुत है. उनके खिलाफ खेलना एक अच्छा अनुभव रहा. मुझे उसके ख़िलाफ़ ज़्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन मैंने अपनी लड़ाई का आनंद लिया."

डेल स्टेन ने कई बल्लेबाजों को अपने दौर में किया है परेशान

  • आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब भारतीय कप्तान ने डेल स्टेन को लेकर इस तरह का खुलासा किया है.
  • ये बात वो पहले भी कई बार कह चुके हैं. मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक हैं.
  • कोई भी खिलाड़ी रोहित शर्मा को गेंदबाजी करने से पहले दो बार जरूर सोचता है.
  • डेल स्टेन जैसे तेज गेंदबाज के सामने रोहित भी फ्लॉप हो जाते थे. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने हिटमैन समेत कई बड़े से बड़े बल्लेबाजों को अपने इशारों पर नचाया है.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल कप्तान, ईशान-श्रेयस को मौका, जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

team india Rohit Sharma Dale Steyn T20 World Cup 2024