भारत में 9 दिन बाद विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का मेला सजना शुरु हो जाएगा. जिसमें क्रिकेट की 10 टीमों के बीच मैदान पर महासंग्राम देखने को मिलेगा. भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया को फेवरेट माना जा रहा है. मगर विश्व कप से ठीक 9 दिन पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि एक धुरंधर खिलाड़ी इंजरी की वजह से बाहर हो गया. जिसका बड़ा खामियाजा भारत को भुगतना पड़ सकता है.
World Cup 2023: अचानक टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होने जा रहा है. जिसके शुरु होने में 10 दिन से भी कम का समय बचा है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है.
मगर इस सीरीज में भारत को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) हाथ में लगी चोट के चलते शुरुआती 2 मुकाबले नहीं खेल पाए थे. वहीं अब बड़ी खबर सामने आ रही है 27 सितंबर को राजकोट में खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले से पटेल सीरीज से बाहर हो गए हैं.
कोच और कप्तान की बढ़ी टेंशन
अक्षर पटेल (Axar Patel) एशिया कप में बाग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिव हो गए थे. उनके हाथ में गेंद पर लग गई थी. जिसकी वजह से उन्हें बैट पकड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. यही कारण है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैचे के लिए नहीं चुना गया. हालांकि तीसरे मैच में उन्हें मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर रख गया था. लेकिन ताजा रिपोर्ट सामने आने के बाद क्लियर हो चुका है वह इस सीरीज से रूल आउट कर गए हैं.
उनके बाहर होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और हेड को; राहुल द्रविड़ की टेंशन जरुर बड़ी होगी, क्योंकि पटेल की कमी विश्व कप (World Cup 2023) में भारत को काफी भारी पड़ सकती है. क्योंकि वह बैटिंग और बॉलिंग दोनों में अहम योगदान देते हैं. लेकिन द्रविड़-रोहित के लिए राहत की बात यह कि वह विश्व कप में खेले जाने वाले वार्म अप मैच तक फीट हो जाएंगे. ऐसा क्रिकेट की मशहूर वेबसाइट की रिपोर्ट का कहना है.
Axar Patel ruled out of the Rajkot ODI against Australia, but he's likely to be fit by the time Warm Up matches starts. (Cricbuzz). pic.twitter.com/OWfPvbnjVQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 25, 2023
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होते ही ये खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान! अचानक फैसला कर टीम को दिया बड़ा झटका