IND vs SL: वनडे सीरीज शुरू होने से पहले अचानक बदला टीम इंडिया का कप्तान, गौतम गंभीर की बढ़ी टेंशन

author-image
Nishant Kumar
New Update
ahead-the-start-of-ind-vs-sl-odi-series-team-india-captain-suddenly-changed-gautam-gambhirs-tension-increased

IND vs SL: गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के कोच के तौर पर जोरदार शुरुआत की. अपने पहले ही टास्क में उन्होंने टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं के घर में 3-0 से जीत दिलाई. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में गंभीर के लिए सबकुछ आसान नहीं होने वाला है, इस सीरीज के आगाज होने से पहले ही टीम इंडिया का कप्तान बदल चुका है. आइए आपको बताते हैं कौन है नया कप्तान?

IND vs SL मैच से पहले बदला टीम इंडिया का कप्तान

  • मालूम हो कि श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी.
  • टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ी थे, जिन्होंने गौतम गंभीर के कार्यकाल में खेला. इस श्रृंखला के दौरान सूर्यकुमार यादव की गंभीर के साथ शानदार बॉन्डिंग देखने को मिला. अच्छी बात ये रही कि दोनों में पहले से ही भाईचारा रहा है।
  • इस बात का खुलासा खुद गंभीर और सूर्या ऑन स्क्रीन कर चुके हैं. लेकिन वनडे सीरीज में कोच के लिए सबकुछ आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि वनडे सीरीज में कई दिग्गज खिलाड़ी उतरने वाले हैं।
  • खासकर कप्तानी में बदलाव होने वाला है। जी हां टी20 फॉर्मेट में जहां सूर्या के साथ काम किया वहीं अब वनडे में रोहित शर्मा के हाथो में टीम इंडिया की कमान होगी, ऐसे में गौती के लिए दिग्गजों और युवाओं के साथ तालमेल बिठाने और रणनीति बनाने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

रोहित शर्मा संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

  • सूर्यकुमार यादव की जगह रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) वनडे टीम इंडिया की कमान संभालेंगे ।
  • टी20 से संन्यास लेने के बाद रोहित अभी भी वनडे और टेस्ट में भारत के कप्तान हैं. वह सीनियर खिलाड़ी भी हैं। हालांकि नए कोच गौतम गंभीर के साथ उनकी यह पहली सीरीज होगी।
  • ऐसे में देखना होगा कि दोनों के बीच तालमेल कैसा रहता है. क्योंकि पिछले कोच द्रविड़ के साथ रोहित की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी.
  • दोनों ने लंबे समय तक साथ खेला है. ऐसे में देखना होगा कि गंभीर रोहित के साथ राहुल द्रविड़ की जगह ले पाते हैं या नहीं?

यह खिलाड़ी भी करेंगे वापसी

  • इसके अलावा आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SL) के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और कुलदीप यादव भी नजर आएंगे।
  • दोनों टीमों के बीच पहला मैच शुक्रवार 2 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा मैच रविवार 4 अगस्त को खेला जाएगा। साथ ही आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें :भारत के हाथों वनडे सीरीज भी 3-0 से गंवाएगा श्रीलंका, गौतम गंभीर के इस दांव ने किया रोहित शर्मा का काम आसान

team india Rohit Sharma Suryakumar Yadav IND vs SL