भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच बुधवार को 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. रोहित शर्मा तीसरे वनडे को जीतकर सीरीज बचाना चाहेंगे.
जबकि श्रीलंका का कप्तान चरित असलंका की सीरीज पर कब्जा जमाने पर नजर होगी. इस मैच के शुरू होने में चंद ही घंटों ही घंटों की समय बचा हैं. उससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि मैच से पहले प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया गया है. आइए किन-किन प्लेयर्स को जगह मिली है.
IND vs SL: मैच से पहले हुआ प्लेइंग-XI का ऐलान
- भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 7 अगस्त को आखिरी मैच होगा. वहीं इस दिन वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहले मैच का शुभारंभ होगा.
- यह मैच भारतीय समयनुसार शाम को साढे सात बजे से शुरू होगा. लेकिन, उससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया हैं.
- जिसमें कप्तान टेम्बा बावुमा अफ्रीकाई टीम का ने नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. बावुमा लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं इसलिए उनसे काफी उम्मीदे भी होंगी.
एडेन मार्करमऔर टोनी डी ज़ोरज़ी करेंगे ओपनिंग
- साउथ अफ्रीका के लिए पिछली दो टेस्ट सीरीज कोई खास नहीं रही है. उन्हें लगातार न्यूजीलैंड से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि भारत के साथ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज को अफ्रीका 1-1 से ड्रॉ कराने में सफल रही थी.
- ऐसे में अनुभवी बल्लेबाज एडेन मार्करम से बड़ी टीम को बड़ी उम्मीदें होगी. मार्करम को टोनी डी ज़ोरज़ी के साथ पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता हैं.
- टोनी डी को टेस्ट में कोई खास अनुभव नहीं है. उन्होंने अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 20 की औसत से सिर्फ 145 रन बनाए हैं.
- ऐसे में एडेन मार्करम के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वह टीम को अच्छी शुरूआत दिलाए.
मध्य क्रम में ट्रिस्टन स्टब्स और टेम्बा बावुमा को करना होगा साबित
- मध्य क्रम में युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स को रखा गया है. उन्होंने इंडिया के खिलाफ जनवरी में डेब्यू किया था. जिसमें वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे. उन्होंने 2 पारियों में 3 रन बनाए थे. ऐसे में उन्हें अपने आप को साबित करना होगा.
- वहीं दूसरी ओर कप्तान टेम्बा बावुमा मध्य क्रम में टीम की रीढ माना जाता है. पिछले साल उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 172 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली थी. ऐसा ही कुछ वह इस बार करना चाहेंगे.
कुछ ऐसा है बॉलिंग यूनिट
- कप्तान ने युवा तेज गेंदबाज वियान मुल्डर को बॉलिंग यूनिट में जगह दी है. उन्होंने 12 टेस्ट खेले है. जिसमें 19 विकेट चटकाए हैं.
- वहीं लुंगी एनगिडी और कैगिसो रबाडा को भी तेज गेंदबाजी क्रम में शामिल किया गया है. वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान केशव महाराज संभालेंगे.
- वह टेस्ट में अपनी टीम के लिए 50 टेस्ट मैचों में 150 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं.
साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए किया प्लेइंग-XI का ऐलान: एडेन मार्करम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, रयान रिकेल्टन, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा
South Africa's playing XI for 1st Test against West Indies 👇
— CricTracker (@Cricketracker) August 7, 2024
Tony de Zorzi
Aiden Markram
Tristan Stubbs
Temba Bavuma (c)
David Bedingham
Ryan Rickelton
Kyle Verreynne
Wiaan Mulder
Keshav Maharaj
Kagiso Rabada
Lungi Ngidi pic.twitter.com/sJcDWblfN2
यह भी पढ़ें: BCCI में दामाद की तरह रहता है ये खिलाड़ी, फ्लॉप रहने होने के बाद भी हर सीरीज में खुलकर दिए जाते हैं मौके