New Update
IND vs SL: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली रही है. अब तक खेले गए 2 मैच में पहला मुकाबला टाई रहा, जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. तीसरा मैच 7 अगस्त को खेला जाना है. इस मैच में भारतीय टीम को अपनी पहली जीत की तलाश होगी. हालांकि मैच से पहले टीम में 20 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ की एंट्री हुई है. इस खिलाड़ी को नया बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है.
IND vs SL सीरीज़ के बीच आई बड़ी खबर
- भारत और श्रीलंका (IND vs SL) सीरीज़ के बीच क्रिकेट साउथ अफ्रिका ने अपने नए बल्लेबाज़ी कोच का ऐलान किया. बोर्ड ने महज 20 रन बनाने वाले पूर्व खिलाड़ी को ये ज़िम्मेदारी सौंपी है.
- अफ्रीका के नए बैटिंग कोच इमरान खान (Imraan Khan) ने साल 2009 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. हालांकि उन्हें केवल प्रोटियाज़ टीम से केवल एक ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला.
- उन्होंने इस मैच में 20 रन बनाए थे. हालांकि ये मैच उनके करियर के लिए आखिरी भी साबित हुआ. इमरान को इस मैच के बाद कभी भी साउथ अफ्रीका नेशनल टीम में जगह नहीं मिली.
घरेलू टूर्नामेंट में शानदार कोचिंग
- भले ही इस पूर्व खिलाड़ी का आंकड़ा इंटरनेशल में ज़ीरो रहा हो, लेकिन इमरान ने अपनी कोचिंग का लोहा डोमेस्टिक टूर्नामेंट में मनवाया है.
- उनकी कोचिंग में डॉल्फिल्स 2 बार चार दिवसीय सीरीज जीत चुका है. इसके अलावा इमरान ने एक संयुक्त वनडे कप और तीन सीएसए टी-20 चैलेंज तक अपनी टीम को पहुंचाया है.
- अफ्रीका का कोच बनने के बाद इमरान ने केजेडएन क्रिकेट युनियन के सपोर्ट का समर्थन किया है और इस यात्रा को अविश्वसीनय बताया है.
ऐसा रहा है घरेलू करियर
- इमरान ने 161 प्रथम श्रेणी मैच में 36.58 की औसत के साथ 9367 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 20 शतक के अलावा 49 अर्धशतक अपने नाम किया.
- वहीं लिस्ट A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 28.67 की औसत के साथ 2954 रन बनाए, जिसमें 3 शतक के अलावा 21 अर्धशतक शामिल हैं. 51 टी-20 मैच खेलते हुए इस पूर्व खिलाड़ी ने 14.25 की औसत के साथ 556 रनों को अपने नाम किया.