Team India: धर्म परिवर्तन की घटनाएं राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर सामने आना आम होती है। लेकिन अब क्रिकेट की दुनिया से जुड़े सितारों का भी इस विवाद के साथ नाता जुड़ता दिखाई दे रहा है। हाल ही में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर पर धर्मांतरण का आरोप लगा है। जिसके बाद से ही इस खिलाड़ी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी पर बड़ा एक्शन लेते हुए उनकी सदस्यता भी रद्द कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः पुणे टेस्ट में Rishabh Pant खेलेंगे या नहीं? उनकी इंजरी पर आई ऑफिशियल अपडेट
Jemimah Rodrigues के पिता पर लगा धर्म परिवर्तन का आरोप
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) की धाकड़ बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के पिता इवान रोड्रिग्स पर एक कार्यक्रम द्वारा धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है। जिसके चलते मुंबई के सबसे पुराने क्लबों में से एक खार जिमखाना ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी है। क्लब के सदस्यों ने इवान पर आरोप लगाया है कि वह क्लब परिसर का उपयोग धार्मिक गतिविधियों के लिए कर रहे थे जहां लोगों को धर्मांतरण के लिए उकसाया जा रहा था।
क्लब के सदस्यों ने बैठक में लिया फैसला
जेमिमा के पिता इवान को लेकर खार जिमखाना के सदस्यों के बीच बैठक हुई। इस बैठक में जेमिमा की सदस्यता रद्द करने का फैसला लिया गया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक खार जिमखाना के प्रबंध समिति के सदस्य शिव मल्होत्रा ने इस मुद्दो पर कहा,
''हमें पता चला कि जेमीमा के पिता ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज नाम के एक संगठन से जुड़े थे. उन्होंने लगभग डेढ़ साल तक प्रेसिडेंशियल हॉल बुक कर रखा था। इस दौरान 35 कार्यक्रम आयोजित किए गए। हम सभी जानते हैं कि वहां क्या हो रहा था। हम पूरे देश में धर्मांतरण के बारे में सुनते हैं, लेकिन यह हमारे ही नाक के नीचे हो रहा है।''
शिव मल्होत्रा ने आगे स्पष्ट रूप से अपनी बात कहते हुए कहा,
"वहां डांस, महंगे संगीत उपकरण, बड़े पर्दे थे। खार जिमखाना के नियमों के अनुसार संविधान के नियम 4ए के अनुसार, खार जिमखाना किसी भी धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं देता है।''
Women’s T20 World Cup 2024 में दिखा फ्लॉप शो
महिला टी20 विश्व कप 2024 से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद से भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स आलोचकों के निशाने पर हैं। पूरे वर्ल्ड कप में उनका बल्ला शांत रहा। जेमिमा ने वर्ल्ड कप की चार पारियों में 13, 23, 16 और 16 का स्कोर बनाया। टीम इंडिया (Team India) के इस विश्व कप से बाहर होने का ठीकरा जेमिमा पर फोड़ा जा रहा है। इसी बीच अब इस खिलाड़ी के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।