टेस्ट सीरीज में बढ़ी भारत की टेंशन, अब श्रेयस अय्यर चोटिल होकर हुए टीम से बाहर, 35 साल का ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
Published - 23 Jan 2024, 11:20 AM

Table of Contents
Shreyas Iyer: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले विराट कोहली ने शुरुआती दो मैच के लिए अपना नाम वापिस ले लिया है. अब श्रेयस अय्यर को भी अभ्यास के दौरान चोट लग गई है. माना जा रहा है कि अय्यर की जगह पर अब 35 साल के खिलाड़ी को टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है. ये खिलाड़ी मौजूदा समय में टीम इंडिया से दूर चल रहा है.
टेस्ट से पहले Shreyas Iyer हुए चोटिल
सीरीज़ का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से पहले भारतीय टीम अभ्यास कर रही हैं. 22 जनवरी को टीम इंडिया ने नेट अभ्यास में जमकर पसीना भी बहाया. हालांकि बल्लेबाज़ी करने के दौरान टीम के अहम खिलाड़ी श्रेयस अय्यर बुरी तरह चोटिल हो गए. रेव स्पोर्ट्स के मुताबकि अय्यर को थ्रो डाउन लेते समय दाहिनी कलाई में चोट लग गई. उन्होंने दुबारा बल्लेबाज़ी करने की कोशिक की, लेकिन वे एक गेंद खेलकर नेट से बाहर चले गए. इस दौरान उन्हें आईस पैक भी लगाते हुए देखा गया.
इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री
शानदार फॉर्म में हैं Cheteshwar Pujara
भारतीय टीम से नज़रअंदाज़ किए जाने के बाद पुजारा लगातार घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2023-24 में झारखण्ड के खिलाफ नाबाद 243 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 49 और 43 रन, जबकि विदर्भ के खिलाफ 43 और 66 रनों की पारी खेली थी. इस लिहाज़ से उन्हें अय्यर की जगह मौका मिल सकता है. इन दिनों खेले जा रहे रणजी सीजन 2023-24 में अब तक वो महज 3 मैच में 111 की खतरनाक औसत से 444 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 24 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, 5 को मिला डेब्यू