Shubman Gill: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज पर विश्व भर की नजरे रहने वाली हैं. खासकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की. क्योंकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पाकिस्तान में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से धूल चटा दी थी. जिसके बाद पाक आवाम की नजर इस बात पर है कि बांग्लादेश की टीम भारत को भारत में कैसे हराती है. लेकिन, उससे पहले पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की तुलना सचिन तेंदुलकर से कर चौंका दिया है.
IND vs BAN: पाक दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम से पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
- वह इस सीरीज में विराट कोहली या रोहित शर्मा को परफॉर्म करते हुए नहीं बल्कि शुभमन गिल को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं.
- वसीम अकरम भारत के उबरते स्टार बल्लेबाज को शुभमन गिल (Shubman Gill) में इंडियन क्रिकेट टीम का भविष्य देखते हैं. उन्होंने हालिया एक इंटरव्यू में शुभमन को लेकर कहा,
''जब मैं शुभमन गिल को बल्लेबाजी करते देखता हूं, तो मुझे सचिन तेंदुलकर की याद आ जाती है. गिल के पास एक शानदार तकनीक है और वो बेहद संयमित बल्लेबाज हैं."
उन्होंने आगे कहा,
"मुझे पूरा विश्वास है कि गिल भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ करेंगे और वो टेस्ट क्रिकेट में एक लंबा और सफल करियर बनाएंगे."
गिल की विराट-सचिन से होती है तुलना
- शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर बहुत कम समय में टीम इंडिया के तीनों प्रारूपों में अपनी जगह बना ली है.
- उनकी तुलना क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से की जाती है जो किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए किसी माइलस्टोन से कम नहीं हैं.
- बता दें कि गिल ने भारत के लिए 25 टेस्ट खेले हैं. जिसमें उन्होंने 35.52 की औसत से 1492 रन बनाए हैं.
- इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और 6 शतक देखने को मिले.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का 16 सदस्यीय स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल
यह भी पढ़ें: बल्ले से फ्लॉप रहे श्रेयस अय्यर ने गेंद से दिखाया जादू, दिलीप ट्रॉफी 2024 में इतने विकेट लेकर काटा बवाल