सुनील गवास्कर ने IND vs BAN सीरीज से पहले की टीम इंडिया की बुराई, बांग्लादेश की तारीफ करते हुए कह डाली ऐसी बात 

author-image
CAH Cricket
New Update
ahead the ind vs ban series sunil-gavaskar praised Bangladesh and warned the Indian team

Sunil Gavaskar: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत 19 सितंबर से होने जा रही है। पहला मुकाबला चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप WTC के फाइनल को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए यह सीरीज बहुत ही अहम हो जाती है। 

इसी के साथ बांग्लादेश को किसी भी तरह से कम आंकना भारत के लिए सबसे बड़ी भूल साबित हो सकती है। इसी के चलते भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गवास्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया को बांग्लादेश को किसी भी तरह से कम ना आंकने की सलाह दी है।

यह भी पढ़िए - रोहित-विराट बाहर, तो इस युवा को बनाया कप्तान, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

सीरीज से पहले पूर्व खिलाड़ी ने दी चेतावनी 

  • भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर हर किसी की नजर बनी हुई है।श्रृंखला शुरू होने से पहले लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया के लिए अलर्ट जारी किया है।
  • उनके मुताबिक भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पूर क्षमता के साथ खेलना होगा किसी भी कीमत पर बांग्लादेश की टीम को कम नहीं आंका जा सकता है।
  • बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह से हराया है और उनका आत्मविश्वास आसमान पर होगा। पाकिस्तान इस सीरीज में एख भी मैच नहीं जीत पाया था। 

क्या बोले लिटिल मास्टर

  • टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी रहे दिग्गज ने मिड डे के लिए अपने कॉलम में लिखा,
  • 'पाकिस्तान को उसको धरती पर हराकर बांग्लादेश ने साबित किया है वह एक दमदार टीम है। यहां तक जब पिछली बार भारत ने बांग्लादेश का दौरा किया था, तब भी बांग्लादेश ने टीम इंडिया को टक्कर दी थी। अब वह पाकिस्तान को हराने के बाद भारत को चुनौती देने आ रहे हैं।' 

बांग्लादेश की टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं

  • सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आगे लिखा, 'बांग्लादेश की टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं। अब कोई भी टीम उनको हल्के में नहीं ले सकती है। यह निश्चित तौर पर एक रोचक सीरीज साबित होने जा रही है।'
  • आपको बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए भी ये दोनों ही मैच भारतीय टीम के लिए अहम साबित होंगे।
  • फिलहाल प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो भारत इसमें टॉप पर खड़ा है। तो वहीं बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर काबिज है।

यह भी पढ़िए - IPL करियर में इन 5 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों पर लग चुका है कलंक, एक भी छक्का ना लगा पाने का उठा रहे हैं बोझ

team india sunil gavaskar IND vs BAN