Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जानी वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. महज चंद घंटे के बाद दोनों टीमें आमने-सामने होगी. यह सीरीज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेली जाएगी.
हिटमैन राहुल द्रविड के बाद नए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ अपनी पहली सीरीज की शुरूआत करेंगे. लेकिन, उससे पहले रोहित शर्मा ने मैदान पर शांत दिखाई देने वाले गंभीर की पोल खोल दी है और कुछ ऐसा कह दिया है जिस पर आपको यकीन नहीं होगा?
Rohit Sharma ने गंभीर के राज से उठाया पर्दा
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) युग का आगाज हो चुका है. उनके कार्यकाल में टीम इंडिया नें जीत के साथ शुरूआत कर दी है. श्रीलंका का टी20 सीरीज में 3-0 से सूफड़ा साफ कर दिया है. अब रोहित शर्मा की बारी है. गंभीर सूर्या के बाद रोहित शर्मा के साथ वनडे सीरीज में एक साथ काम करते हुए दिखाई देंगे.
- रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 2 अगस्त को खेले जाने वाले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां नए कोच गंभीर पर बड़ा खुलासा कर दिया. शायद पहले ही फैंस ने शांत और चुपचाप रहने वाले गौतम के बारे में इस तरह की बातें सुनी होगी. रोहित ने बातचीत के दौरान कहा,
''गौती भाई ड्रेसिंग रूम में काफी मजेदार चीजें करते हैं, बहुत सारे चुटकुले सुनाते हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें उनके निजी व्यक्तित्व के बारे में बात करनी चाहिए जैसे कि वह हंसते हैं या नहीं. हर किसी का अपना तरीका होता है.''
क्या कोहली-गंभीर के रिश्ते पर रोहित ने साधा निशाना
- इशारो ही इशारो में हिटमैन ने गंभीर के आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है जो लगाकर उनके खिलाफ बयानबाजी कर नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं.
- हालांकि इस दौरान रोहित शर्मा ने विराट कोहली और गौतम गंभीर के रिश्ते पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन ये जरूर स्पष्ट कर दिया है कि जितना लोग गौतम गंभीर को हार्ड समझते हैं वो दिल से उतने ही सॉफ्ट हैं.
- दरअसल विराट और गंभीर का रिश्ता मैदान और उसके बाहर कैसा रहा है ये किसी से छिपा नहीं है. कई बार दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली है. यही वजह है कि अक्सर लोग दोनों के बीच खटास और नफरत होने के कयास लगाते रहे हैं. लेकिन दोनों अपनी तरफ से साफ कर चुके हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है.
टीम को कैसे आगे बढ़ाया जाए?
टीम इंडिया को साल साल 2025 में चैपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसशिप में हिस्सा लेना है. इसके बाद साल 2026 में टी20 विश्व कप कप और साल 2027 में वनडे विश्व कप खेलना है. इस सभी बड़े इवेंट से पहले गौतम गंभीर को नए हेड को बना दिया गया है. उनके कंधों पर बड़ीजिम्मेदारी होगी कि वह इन बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए खिलाड़ियों को कैसे तैयार करते हैं. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे बात करते हुए अपनी प्लानिंग के बारे में बताया कि,
''मैं गंभीर को बहुत लंबे समय से जानता हूं. हमने साथ में थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है. वह बहुत स्पष्ट हैं. और वह जानते हैं कि वह टीम से क्या चाहते हैं. हमने टीम की कमियों के बारे में, अच्छी चीजों के बारे में और टीम को क्या जरूरत है, इस बारे में बात की है. टीम को आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा हुई है.''
यह भी पढ़े: 229 दिन बाद अजीत अगरकर को इस खिलाड़ी पर आया तरस, गौतम गंभीर के कहने पर टीम इंडिया में किया शामिल