वर्ल्ड कप 2024 से पहले श्रेयस अय्यर ने BCCI पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- "मुझ पर किसी ने भरोसा नहीं...

Published - 26 May 2024, 10:04 AM

ahead t20 world cup 2024 shreyas-iyer-said-no-one-believe-on-my-injury

Shreyas Iyer: बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को सालाना केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था. रणजी ट्रॉफी को प्राथमिकता न देने के कारण बोर्ड ने उन पर कई तरह के शिकंजे कसे थे. अय्यर ने बताया था कि उन्होंने पीठ की समस्या के कारण रणजी से ब्रेक लिया था. लेकिन बाद में एनसीए ने उन पर चोट का बहाना बनाकर रणजी नहीं खेलने का आरोप लगाया.

इसके बाद बीसीसीआई ने कड़ा फैसला लेते हुए उन्हें केंद्रीय अनुबंध से हटा दिया. अब अय्यर ने फिर से इस मामले पर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से पहले बीसीसीआई पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

Shreyas Iyer ने बीसीसीआई पर लगाया आरोप

  • श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दावा किया है कि पिछले साल विश्व कप के बाद टेस्ट खेलते समय जब उन्होंने अपनी पीठ की समस्या के बारे में चिंता जताई तो कोई उनकी बात को गंभीर तौर पर नहीं लिया गया.
  • केकेआर के कप्तान ने आईपीएल 2024 फाइनल से पहले इससे जुड़े कई खुलासे कर चौंका दिया है.

मुझ पर किसी ने यकीन नहीं जताया- श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी चोट के बारे में खुलासा करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने इस बारे में कहा,

"मैं निश्चित रूप से लंबे प्रारूप में विश्व कप के बाद संघर्ष कर रहा था. जब मैंने चिंता जताई तो कोई यकीन करने को मुझ पर राजी ही नहीं हुआ. लेकिन समझदारी प्रतिस्पर्धा समय में अपने आप आ जाती है, जब आईपीएल करीब आ रहा था तो मैं बस यह देखना चाहता था कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूं और हमने पहले जो भी योजना या रणनीति बनाई थी. वो करने में सफल भी रहे. एक बल्लेबाज के रूप में लाल गेंद वाले क्रिकेट से सफेद गेंद वाले क्रिकेट में बदलाव करना कठिन है. लेकिन एक बार जब आपको इसकी आदत पड़ जाती है तो आप अन्य टीमों के बराबर हो जाते हैं."

भले ही अय्यर इस दौरान बीसीसीआई का कोई जिक्र नहीं किया. लेकिन इशारों ही इशारों में उन्होंने बोर्ड को अपने साथ हुए अन्याय का जिम्मेदार ठहरा दिया है.

View this post on Instagram

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

अय्यर की पुरानी चोट बनी समस्या

  • मालूम हो कि लंबे समय तक पीठ की समस्या से जूझने के बाद अय्यर (Shreyas Iyer) ने पिछले साल एशिया कप में वापसी की थी.
  • फिर वनडे वर्ल्ड कप 2024 में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. वह विराट और रोहित के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.
  • वनडे वर्ल्ड कप के बाद उनकी पुरानी चोट फिर से उभर आ गई, जिसके चलते उनकी लय बिगड़ गई और उन्होंने उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब प्रदर्शन किया.
  • सबसे पहले वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में संघर्ष करते नजर आए और उसके बाद इंग्लैंड सीरीज में भी उनका प्रदर्शन कुछ ऐसा ही रहा.
  • ऐसे में उन्हें आखिरी के तीन मैचों से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें रणजी खेलने के लिए कहा गया.

श्रेयस ने रणजी के फाइनल में खेली बढ़िया पारी

  • श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने चोट का हवाला देकर रणजी ट्रॉफी में खेलने से इनकार कर दिया.
  • ऐसे में बीसीसीआई को लगा कि उन्होंने आईपीएल को प्राथमिकता देते हुए मैच मिस कर दिया, जिसके कारण उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया.
  • हालांकि अंत में अय्यर ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल में हिस्सा लिया और 95 रनों की बहुमूल्य पारी खेली. मुंबई को 48वां रणजी खिताब जिताने में उनका अहम योगदान भी रहा था.

ये भी पढ़ें: IPL 2023 फाइनल से पहले ही अभिषेक शर्मा पर चढ़ा डांस का बुखार, जमकर किया भंगड़ा, VIDEO वायरल

Tagged:

indian cricket team shreyas iyer bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.