IND vs BAN: सीरीज शुरू होने से पहले आई बुरी खबर, टीम से बाहर हुआ ये मैच विनर ऑलराउडर, चोट बनी वजह

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले ये ऑलराउंडर चोटिल होकर...

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Ben Stokes ,  pak vs eng, Ollie Pope ,  IND vs BAN

IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी2 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर से खेला जाएगा। लेकिन इस सीरीज से पहले एक टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि उनके कप्तान पहले मैच के लिए चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। अब कप्तान के चोटिल होने के बाद 26 साल का खिलाड़ी टीम की कमान संभालने जा रहा है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

IND vs BAN टी20 सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये ऑलराउंडर

दरअसल, एक तरफ भारत को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ घरेलू मैदान पर टी20 सीरीज खेलनी है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है।

क्योंकि इंग्लैंड के कप्तान चोट के कारण मुल्तान में होने वाले पहले मैच से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला मैच 7 अक्टूबर को मुल्तान में खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स नहीं खेलने वाले हैं। हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण वह इस मैच से बाहर हैं

बेन स्टोक्स हुए हैमस्ट्रिंग के शिकार

आपको बता दें कि बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं, जिसके कारण वह अगस्त से बाहर हैं। श्रीलंका के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद उनकी फिटनेस को लेकर चिंताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ इस बहुप्रतीक्षित मैच पर भी ग्रहण लगा दिया है। 33 वर्षीय ऑलराउंडर हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की 2-1 से सीरीज जीत से चूक गए थे, उनकी अनुपस्थिति में उप-कप्तान ओली पोप ने टीम की कमान संभाली थी।

अब वह पाकिस्तान के खिलाफ भी इंग्लैंड की कप्तानी करते नजर आएंगे। हाल ही में इंग्लैंड द्वारा पहले मैच के लिए प्लेइंग 11 की घोषणा के बाद इस बात का खुलासा हुआ है। भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज के बाद खेले जाने वाले इस मैच की भी खूब चर्चा रही, जिसमें बेन स्टोक्स के बाहर होने की खबर ने सबका ध्यान खींचा है।

द हंड्रेड में हुए स्टोक्स को लगी थी चोट

स्टोक्स को मूल रूप से 11 अगस्त को द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते समय हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और बाद में इंग्लिश समर के बाकी बचे मैचों से भी बाहर हो गए।

उनकी अनुपस्थिति इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि उनके अनुभव और नेतृत्व और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ संयोजन ने उनकी हालिया सफलताओं में अहम भूमिका निभाई है। अगर पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की पहली प्लेइंग 11 की बात करें तो उसे नीचे देखा जा सकता है।

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की XI

ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स (डेब्यू), जैक लीच, शोएब बशीर।

ये भी पढ़ें :'मुझे यकीन नहीं है कि...' पांड्या के ODI मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करने को लेकर Sanjay Manjrekar ने दिया बयान

 

 

ben stokes England Criceket Team IND vs BAN Ollie pope PAK vs ENG