New Update
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 34वां मुकाबला नामीबिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस मैच में नामीबिया की टीम को डकवस लुईस (DLS) के चलते 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा. नामीबिया का यह टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला था और इस मैच मिली जीत के बाद नामीबिया टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. इसी के साथ नामीबिया के स्टार बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. जिसके बाद उस स्टार खिलाड़ी के फैंस के फैंस काफी निराश नजर आए.
T20 World Cup 2024: इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास
- नामीबिया क्रिकेट टीम का सुपर-8 से पहले सफर यहीं समाप्त हो चुका है. स्टार ऑल राउंडर डेविड विसे (David Wiese) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ऐलान कर दिया है.
- नामीबिया को इंग्लैंड के खिलाफ मिली 41 रनों से हार के बाद डेविड विसे ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया.
- 39 वर्षीय डेविड विसे अब क्रिकेट के मैदान पर अपनी चमक बिखेरते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में अपने फैंस को निराश कर दिया.
Breaking: David Wiese announces retirement from international cricket. What a career, legend ❤️#tapmad #HojaoADFree #T20WorldCup pic.twitter.com/nKBSu0RS00
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 15, 2024
आखिरी मुकाबले में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में डेविड विसे (David Wiese) ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला.
- उन्होंने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवरो में महज 3 की इकॉनॉमी से 6 रन दिए.
- इस दौरान वह सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट का विकेट लेने में भी सफल रहे.
- जब दूसरी पारी में उन्हें बैटिंग के लिए भेजा गया तो विसे ने मध्य क्रम में 12 गेंदों में आक्रमक बल्लेबाजी की और 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रन ठोक डाले.
डेविड विसे 2 देशों से खेल चुके हैं वर्ल्ड कप
- नामीबिया के ऑल राउंडर डेविड विसे एक नहीं बल्कि 2 देशों से वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. बता दें कि नामीबिया से पहले दक्षिण अफ्रीका की तरफ से भी क्रिकेट खेल चुके हैं.
- उन्होंने 2013 से 2016 के बीच साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा रहे. इस दौरान विस ने 6 वनडे मैच खेले थे.
- उसके बाद डेविड विसे की नामीबिया की टीम में एंट्री होती है. उन्होंने कई साल काउंटी क्रिकेट नामीबिया का प्रतिनिधित्व किया. 2021 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा था उस दौरान उन्हें नामीबिया से डेब्यू करने का मौका मिला.