IND vs AFG मैच से पहले टीम इंडिया में पसरा मातम, इस तेज गेंदबाज ने की आत्महत्या, कुंबले से लेकर जय शाह तक.. गम में डूबे दिग्गज

Published - 20 Jun 2024, 10:37 AM

ahead start ind-vs-afg match team-india-fast bowler-david-johnson-committed-suicide

IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज़ की धर्ती पर खूब पसीना बहा रही है. अब तक खेले गए मुकाबले में टीम का प्रदर्शन दमदार रहा है. टीम ने लीग चरण में खेले गए 3 मुकाबले में जीत हासिल कर सभी फैंस का दिल जीत लिया है.

20 जून, यानी आज भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का पहला मैच खेला जाने वाला है, वहीं दूसरी ओर क्रिकेट की दुनिया से जुड़ी एक दुखद खबर भी सामने आई है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने अचानक सुसाइड कर अपनी जान गंवा दी. इस खबर के आते ही क्रिकेट जगत में सन्नाटा पसर गया है. इस बात की जानकारी खुद अनिल कुंबले ने दी है.

IND vs AFG मैच से पहले इस खिलाड़ी का निधन

  • 20 जून रात 8 बजे से भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच मैच खेला जाने वाला है. उससे पहले अनिल कुबंले ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से एक जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनके दोस्त डेविड जॉनसन (David Johnson) का निधन हो गया है.
  • 53 वर्षीय जॉनसन ने अनिल के संग खूब क्रिकेट खेला था. हालांकि अब उनकी मौत के बाद अनिल ने दुख जताया है.
  • उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा “मेरे क्रिकेट साथी डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. बहुत जल्दी चले गए "बेनी".”
  • बताते चलें कि डेविड जॉनसन के सुसाइड की वजह अब तक सामने नहीं आई है. अनिल कुंबले के अलावा जय शाह ने भी इस बारे में अपना शोक प्रकट किया है.

ऐसा रहा है करियर

  • डेविड जॉनसन का करियर काफी लंब नही रहा है. उन्होंने भारत के लिए केवल 2 टेस्ट मैच में ही अपना योगदान दिया है. लेकिन कर्णाटक के लिए उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में कई सालों तक अपनी सेवाएं दी है.
  • भारत के लिए जॉनसन ने 2 टेस्ट मैच में 4 की औसत के साथ 8 रन बनाए हैं, जबकि 3 विकेट भी अपने नाम किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 1996 में भारत के लिए डेब्यू किया, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने दिसंबर 1996 में आखिरी मैच खेला.
  • इसके बाद वे भारत के लिए अपनी वापसी सुनिश्ति नहीं कर सके. वहीं 39 प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने 437 रन बनाने के अलावा 125 विकेट झटके हैं, जबकि 33 लिस्ट A मैच में उनके नाम 118 रन और 41 विकेट दर्ज हैं.

अच्छी गेंदबाज़ी के बाद भी नहीं मिला मौका

  • साल 1996 में जब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का टूर किया था, इसके पहले ही मुकाबले में जॉनसन को अंतिम एकादश में शामिल किया.
  • उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की थी. जॉनसन ने हर्शल गिब्स और ब्रायन मैक्मिलन का कीमती विकेट झटका. लेकिन इसके बाद भी उन्हें दुबारा टीम में शामिल नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें: सौरभ नेत्रवल्कर की तरह जल्द भारत छोड़ USA की टीम से खेलेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में हो रही है नाइंसाफी

Tagged:

David Johnson Suicide jay shah David Johnson team india Anil Kumble
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.