बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया का नया कप्तान घोषित, 24 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

Published - 23 Sep 2025, 08:10 AM | Updated - 23 Sep 2025, 11:34 PM

Team India

Team India : टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुक़ाबले में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाने की अपनी दावेदारी पेश की। भारतीय टीम का अगला मुक़ाबला बांग्लादेश के खिलाफ 24 सितम्बर को होगा।

यह मुक़ाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला हैं क्योंकि जीतने वाली टीम का फाइनल में जाने का रास्ता साफ़ हो जाएगा। सुपर 4 में भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया. वही बांग्लादेश ने रोमांचक मुक़ाबले में श्रीलंका को हराया।

इस मैच से पहले भारतीय टीम (Team India) ने 24 वर्षीय खिलाड़ी को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया हैं जो इस अहम मुक़ाबले की बाग़डोर संभालेगा।

24 वर्षीय खिलाड़ी बने Team India के कप्तान

भारत और बांग्लादेश का मुकाबला शुरू होने में अभी दो दिन का समय बाकी है। उससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने अपने 24 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तानी सौंप दी है। यह भारतीय खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच का कप्तान बनाया गया है।

यह मुकाबला 23 सितंबर, मंगलवार से शुरू होगा। इस मैच में श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल को सौंपी गई है, जो इससे पहले उपकप्तान की भूमिका निभा रहे थे।

श्रेयस अय्यर क्यों नहीं खेलेंगे दूसरा मैच?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर इस समय ब्रेक पर हैं और मुंबई लौट गए हैं। उन्होंने चयनकर्ताओं को पहले ही सूचित कर दिया था कि वे दूसरा चार दिवसीय मैच (IND A vs AUS A 2nd Unofficial Test) नहीं खेल पाएंगे।

हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें मिडिल ऑर्डर की जगह के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

भारतीय टीम (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच यह टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगी। ऐसे में अय्यर अपना पूरा ध्यान इसी सीरीज पर लगाना चाहते हैं।

पहला मैच रहा ड्रॉ

इंडिया-ए (Team India) और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेला गया पहला अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए ने 532/6 पर अपनी पारी घोषित की। जवाब में भारत ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की और 531/7 पर पारी घोषित कर दी।

इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया-ए ने 56 रन बनाए और मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वे 13 गेंदों पर केवल 8 रन बनाकर ऑफ स्पिनर कोरी रोच्चिक्चोली की गेंद पर LBW आउट हो गए।

श्रेयस अय्यर के हालिया प्रदर्शन पर एक नज़र

30 वर्षीय अय्यर का हालिया फॉर्म लगातार चर्चा में रहा है। दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में उन्होंने वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए सेंट्रल जोन के खिलाफ क्रमशः 25 और 12 रन बनाए थे।

वहीं, इस साल फरवरी-मार्च में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी (ODI) में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। उन्होंने पांच मैचों में 243 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उनका औसत 48 का रहा और वे टूर्नामेंट में भारत के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

इसके बावजूद अय्यर को एशिया कप 2025 की भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। यही वजह है कि अब उनका पूरा ध्यान वेस्टइंडीज सीरीज में चयन पर है। दूसरी तरफ, ध्रुव जुरेल के लिए इंडिया-ए की कप्तानी करना उनके करियर का अहम पड़ाव साबित हो सकता है।

ध्रुव जुरेल के लिए सुनहरा मौका

ध्रुव जुरेल के लिए यह मौका बेहद खास है क्योंकि कप्तान के रूप में उनका यह पहला बड़ा अनुभव होगा। यदि वे ऑस्ट्रेलिया-ए जैसी मज़बूत टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आने वाले दिनों में सीनियर टीम में भी उन्हें जगह मिल सकती है।

जुरेल ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने खेल से यह साबित किया है कि वे दबाव की स्थिति में भी मैच का रुख बदल सकते हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी और बेहतरीन विकेटकीपिंग ने चयनकर्ताओं का भरोसा जीता है।

यह कप्तानी अनुभव न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी भविष्य का नया विकल्प तैयार करेगा। अगर वे इस मौके का सही इस्तेमाल करते हैं, तो ध्रुव जुरेल आने वाले वर्षों में टीम इंडिया की कप्तानी की दौड़ में भी शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़े : पाकिस्तान का मसीहा बना टीम इंडिया का ये मुस्लिम क्रिकेटर, बोला 'उनसे हमे जरूर हाथ मिलाना चाहिए....'

Tagged:

team india shreyas iyer Dhruv Jurel IND A vs AUS A

ध्रुव जुरेल भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का भरोसा जीता है। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में उन्हें ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में टीम इंडिया-ए की कप्तानी सौंपी गई।

श्रेयस अय्यर इस समय ब्रेक पर हैं और उन्होंने चयनकर्ताओं को सूचित किया था कि वे दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। वे वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज पर अपना पूरा ध्यान लगाना चाहते हैं।