IPL 2026 ऑक्शन से पहले BCCI ने हजारों खिलाड़ियों को दिया धोखा, सिर्फ इतने ही प्लेयर्स पर लगेगी अब बोली
Published - 09 Dec 2025, 11:38 AM | Updated - 09 Dec 2025, 11:39 AM
Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) की नीलामी से पहले BCCI के फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। बोर्ड ने 1,390 खिलाड़ियों की शुरुआती लिस्ट को घटाकर अचानक सिर्फ 350 नामों तक सीमित कर दिया है, जिनमें 224 अनकैप्ड खिलाड़ी और 16 कैप्ड भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं। इस बड़े फेरबदल के कारण हजारों खिलाड़ियों का IPL में खेलने का सपना एक ही पल में टूट गया।
फैसले को लेकर फ्रेंचाइजियों के साथ कई दौर की चर्चा हुई, लेकिन इतने बड़े स्तर पर कटौती ने कई घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को हैरान कर दिया है।
IPL इतिहास में पहली बार किसी नीलामी पूल में इतनी भारी कमी देखने को मिल रही है। यह फैसला ऐसे समय आया है जब मिनी-ऑक्शन में टीमों के रिटेंशन और स्क्वॉड बैलेंस को देखते हुए खिलाड़ियों की उपलब्धता बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही थी।
डी कॉक की चौंकाने वाली एंट्री और नई विदेशी लिस्ट
IPL 2026 ऑक्शन में अपडेटेड 350 खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे बड़ा और अप्रत्याशित नाम दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का है। शुरुआती लिस्ट में उनका नाम नहीं था, लेकिन एक फ्रेंचाइज़ी के विशेष अनुरोध पर उन्हें तीसरे विकेटकीपर-बैट्समैन लॉट में शामिल किया गया।
हाल ही में इंटरनेशनल रिटायरमेंट से वापसी और विशाखापत्तनम में भारत के खिलाफ जड़े शतक ने उनके प्रति रुचि को फिर से बढ़ाया है। उन्होंने इस बार अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा है, जो पिछली मेगा नीलामी के मुकाबले आधा है जब उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ में खरीदा था।
विदेशी खिलाड़ियों की अपडेटेड लिस्ट में श्रीलंका के ट्रैवीन मैथ्यू, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा और दुनिथ वेल्लालागे जैसे नाम जोड़े गए हैं। अफगानिस्तान के अरब गुल और वेस्टइंडीज के अकीम ऑगस्टे पहली बार नीलामी पूल में दिखाई देंगे, जिससे स्पष्ट है कि बोर्ड ने प्रतिभा के नए स्रोतों की खोज की है।
घरेलू खिलाड़ियों की भारी कटौती और सीमित मौके
सबसे बड़ा असर भारतीय घरेलू खिलाड़ियों पर पड़ा है, क्योंकि हजार से अधिक भारतीय खिलाड़ी लिस्ट से बाहर कर दिए गए। सिर्फ चुनिंदा नाम जैसे विष्णु सोलंकी, परीक्षित वलसंगकर, सादिक हुसैन, इजाज सावरिया और 20 अन्य नए खिलाड़ियों को अंतिम पूल में जगह मिली है।
इतने बड़े स्तर पर कटौती से कई युवा खिलाड़ियों के IPL डेब्यू की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं। माना जा रहा है कि बोर्ड ने यह निर्णय फ्रेंचाइजियों की मांग पर लिया ताकि नीलामी प्रक्रिया तेज, केंद्रित और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाई जा सके। हालांकि, खिलाड़ियों के एक बड़े वर्ग को यह फैसला अचानक और अनुचित लग रहा है।
नीलामी फॉर्मेट में बड़े बदलाव और तेज राउंड की एंट्री
BCCI ने IPL 2026 के नीलामी फॉर्मेट में भी कई बड़े बदलाव किए हैं। बोली प्रक्रिया कैप्ड खिलाड़ियों से शुरू होगी, जिन्हें बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर-बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और स्पिनर जैसी विशेषज्ञता के आधार पर ग्रुप में बांटा गया है। इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी उसी पैटर्न में पेश किया जाएगा।
पहला एक्सीलरेटेड राउंड अस्थायी रूप से 70वें खिलाड़ी के बाद शुरू होगा। 71 से 350 नंबर तक के खिलाड़ियों को तेज राउंड में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे नीलामी की रफ्तार काफी बढ़ेगी। इन खिलाड़ियों के प्रस्तुत होने के बाद फ्रेंचाइजी उन नामों को आगे के एक्सीलरेटेड राउंड के लिए चुन सकेंगी, जो अभी तक बिके नहीं या पेश नहीं हुए।
IPL 2026 नीलामी स्थल और समय की आधिकारिक घोषणा
BCCI ने पुष्टि की है कि IPL 2026 मिनी-ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित होगा। स्थानीय समयानुसार नीलामी दोपहर 1 बजे शुरू होगी, जबकि भारतीय समयानुसार यह 2:30 बजे से लाइव होगी। यह पहला मौका होगा जब IPL 2026 ऑक्शन UAE के इस प्रतिष्ठित स्थल पर आयोजित किया जाएगा।
नीलामी पूल की भारी कटौती, डी कॉक जैसे स्टार्ट खिलाड़ियों की एंट्री और नए फॉर्मेट के साथ IPL 2026 ऑक्शन कई नए मोड़ों और रोमांच से भरा होने जा रहा है, लेकिन हजारों खिलाड़ियों के लिए यह फैसला किसी बड़े झटके से कम नहीं माना जा रहा।
IPL 2026 ऑक्शन में नए शामिल किए गए खिलाड़ी
विदेशी खिलाड़ी:
अरेब गुल (अफगानिस्तान), माइल्स हैमंड (इंग्लैंड), डैन लेटेगन (इंग्लैंड), क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका), कॉनर एज़थरहुइज़न (दक्षिण अफ्रीका), जॉर्ज लिंडे (दक्षिण अफ्रीका), बायांडा माजोला (दक्षिण अफ्रीका), ट्रैवीन मैथ्यू (श्रीलंका), बिनुरा फर्नांडो (श्रीलंका), कुसल परेरा (श्रीलंका), दुनिथ वेल्लालागे (श्रीलंका), अकीम ऑगस्टे (वेस्टइंडीज)।
भारतीय खिलाड़ी:
सादेक हुसैन, विष्णु सोलंकी, साबिर खान, बृजेश शर्मा, गणेश चौहान, एरोन जॉर्ज, जिक्कू ब्राइट, श्रीहरी नायर, माधव बजाज, श्रीवत्स अचार्य, यशराज पुंजा, साहिल पारख, रोशन वाघसरे, यश दिचोलकर, अयाज़ खान, धुर्मिल मतकर, नमन पुष्पक, परीक्षित वलसंगकर, पुरव अग्रवाल, ऋषभ चौहान, सागर सोलंकी, इजाज़ सावरिया और अमन शेखावत।
लिंक पर क्लिक करके आप पूरी IPL 2026 की फाइनल ऑक्शन लिस्ट देख सकते हैं: Click Here
ये भी पढ़े : IND vs SA पहला टी20 शुरू होने से पहले टीम को लगा तगा झटका, स्टार तेज गेंदबाज पूरे सीरीज से हुआ बाहर
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।