चौथे टी20 से पहले इस खिलाड़ी पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, जय शाह ने 2 मैचों के लिए किया बैन

Published - 05 Nov 2025, 11:52 AM | Updated - 05 Nov 2025, 11:53 AM

Jay Shah

दुबई में सितंबर के महीने में खेले गए एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराते हुए एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था। एशिया कप 2025 में तीन मुकाबले में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ था और तीनों में ही भारत ने बड़ी आसानी से टीम को हराया था।

लेकिन इसी बीच आईसीसी चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज के ऊपर दो मैचों का बैन लगा दिया है। आखिर कौन है वह तेज गेंदबाज चलिए आपको विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज के ऊपर टूटा मुसीबतों का पहाड़

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों ने काफी आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेली थी। खास तौर पर भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के साथ अभद्रता भी की थी जिसकी बात खुद अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों ने अपने इंटरव्यू में भी बताई थी। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने कई विवादित इशारे भी एशिया कप के दौरान किए थे।

यही वजह है कि अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है और आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया है। उनके ऊपर एक बड़ी कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें : ड्रग की लत ने खत्म किया 16000+ रन बनाने वाले इस स्टार खिलाड़ी का करियर, टीम में वापसी के दरवाजे हमेशा के लिए हुए बंद

हारिस रउफ को Jay Shah ने दो मैचों के लिए किया बैन

दरअसल एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने भारतीय खिलाड़ियों को कुछ विवादित इशारे किए थे। इसी वजह से आईसीसी के चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) ने हारिस रउफ के ऊपर दो अंतर्राष्ट्रीय मैचों का बैन लगाया है।

हारिस रउफ के विवादित इशारों को लेकर आईसीसी के एलीट पैनल के मैच रेफरी ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। इसी दौरान आईसीसी चेयरमैन ने इन खिलाड़ियों के ऊपर कारवाई की है। इसके अलावा हारिस रउफ के ऊपर 30% की मैच फीस का भी जुर्माना लगाया गया है और दो डिमैरिट अंक भी दिए गए हैं। जिस मैच के लिए उन पर जुर्माना लगाया गया यह मुकाबला ग्रुप स्टेज में खेला गया था।

वहीं फाइनल मुकाबले में भी हारिस रउफ ने कई ऐसे विवादित सेलिब्रेशन किये थे जिसकी वजह से उनके ऊपर जय शाह( Jay Shah) ने 30% मैच फीस और दो डिमैरिट अंक फाइनल के भी जोड़े गए। इसी वजह से उनके ऊपर दो मैचों का बैन लगाया गया है और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

साहिबजादा फरहान पर भी लगाया गया जुर्माना

एशिया कप 2025 में इसके अलावा पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के ऊपर भी आईसीसी के चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) ने डिमैरिट अंक दिए हैं। फरहान को एक डिमैरिट अंक दिया गया है क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ अर्धशतक जमाने के बाद गन सेलिब्रेशन किया था।

यह भी पढ़ें : चोट की वजह से बर्बाद हुआ भारतीय खिलाड़ी का करियर, अब कभी नहीं आएगा मैदान पर नज़र!

Tagged:

icc jay shah asia cup Haris Rauf cricket news