एशिया कप 2025 फाइनल से पहले टीम में आया भूचाल, इस दिग्गज ने अचानक इस्तीफा देकर चौंकाया
Published - 28 Sep 2025, 12:49 PM | Updated - 28 Sep 2025, 01:14 PM

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल मुकाबले से पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने अचानक इस्तीफा दे दिया है, जिससे प्रशंसक और क्रिकेट जगत के लोग भी हैरान हैं।
इस चौंकाने वाले फैसले ने बेहद दबाव वाले मुकाबले से ठीक पहले टीम के भीतर अनिश्चितता पैदा कर दी है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बीच उनके जाने को टीम की योजनाओं और मनोबल के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी है कि प्रबंधन इस संकट से कैसे निपटेगा।
Asia Cup 2025 फाइनल से पहले टीम में आया भूचाल
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) फाइनल से ठीक पहले बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल आ गया है। टीम के पूर्व स्टार लेफ्ट-आर्म स्पिनर और मौजूदा सेलेक्टर अब्दुर रज्जाक ने अचानक अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह अब आगामी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के चुनाव में हिस्सा लेंगे।
रज्जाक ने बताया कि उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है और अब वह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा बनने की दौड़ में शामिल हैं। उनके इस फैसले से टीम प्रबंधन और प्रशंसकों में हलचल मच गई है, क्योंकि बड़े मैच से पहले ऐसा इस्तीफा असामान्य माना जा रहा है।
🚨 Breaking News! 🏏 Former Bangladesh star spinner Abdur Razzak has just stepped down as national selector to make a bold move - contesting in the BCB elections! 🎉 At 43, he's not hanging up his boots; instead, he's aiming for a bigger role in shaping the future of Bangladeshi… pic.twitter.com/HmpZ6U7sCm
— Cricap (@Cricap2024) September 27, 2025
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले आई बुरी खबर, कप्तान हुए इतने मैचों के लिए टीम से बाहर
रज्जाक का नया सफर और चुनावी चुनौती
अब्दुर रज्जाक ने जनवरी 2021 में सेलेक्टर के रूप में कार्यभार संभाला था। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी और सेलेक्टर के रूप में देश की सेवा करने के बाद अब वह एक नई चुनौती के लिए तैयार हैं। रज्जाक का चुनाव लड़ने का निर्णय उनके राजनीतिक और प्रशासनिक भूमिका की महत्वाकांक्षा को दिखाता है।
रज्जाक ने खालना डिविजन का प्रतिनिधित्व करने के लिए डायरेक्टर्स पोल में नामांकन दाखिल किया है। चुनाव में कुल 25 डायरेक्टर्स चुने जाएंगे, जिनमें 12 क्लबों से, 10 डिवीजन और जिलों से, 2 नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल से और 1 अन्य संगठनों से होंगे। यही डायरेक्टर्स आगे जाकर बोर्ड के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।
विवादों के बीच BCB चुनावी प्रक्रिया
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) चुनाव की प्रक्रिया भी इन दिनों सुर्खियों में है। चुनाव आयोग ने 26 सितंबर को 191 काउंसिलर्स की अंतिम मतदाता सूची जारी की। इसमें 15 ढाका-स्थित क्लबों को शामिल किया गया, जिन्हें पहले एंटी-करप्शन कमिशन (ACC) की जांच के कारण बाहर रखा गया था। चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जब तक क्लब दोषी साबित नहीं होते, तब तक उन्हें मताधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता।
चुनाव आयोग ने पूर्व बीसीबी अध्यक्ष फारूक अहमद का पार्षद पद भी बरकरार रखा क्योंकि वह देरी से नामांकन दाखिल करने के उनके स्पष्टीकरण से संतुष्ट था। इसके अलावा, सिलहट, बोगुरा, पाबना, सिराजगंज और नौगांव जिलों को काउंसिलरशिप प्रदान कर दी गई है, जबकि नरसिंदी का स्थान अब भी खाली है। 25 सितंबर को बीसीबी कार्यालय में 38 आपत्तियों पर सुनवाई भी की गई थी।
बतादें कि नामांकन फॉर्म का वितरण 27 सितंबर से शुरू हुआ और उम्मीदवारों को 28 सितंबर तक अपने फॉर्म जमा करने थे। अब सबकी निगाहें 6 अक्टूबर को होने वाले चुनाव पर टिकी हैं, जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि अब्दुर रज्जाक क्या BCB के बोर्डरूम में नई भूमिका निभाने में सफल हो पाते हैं।
Asia Cup 2025 में बांग्लादेश का प्रदर्शन
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में टीम हांग कांग और अफगानिस्तान को ही रहा सकी थी। जबकि सुपर-4 में भी उसने अफगानिस्तान को मात दी लेकिन भारत और पाकिस्तान के हाथों उसे हार झेलनी पड़ी थी। इस तरह बांग्लादेश की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए आज पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में खेल पाएंगे या नहीं?