टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, 140 किलो का खिलाड़ी भी स्क्वॉड में शामिल
Published - 05 May 2024, 07:33 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही है. विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. टी 20 विश्व कप के लिए सभी टीमें अपने स्कवॉड का ऐलान कर रही हैं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने अलग ही राह पकड़ी है. पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है बल्कि विश्व कप (T20 World Cup 2024) से पहले खेली जाने वाली टी 20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा उठाया यह कदम काफी हैरानी भरा है.
विश्व कप से पहले इन देशों के साथ टी20 सीरीज खेलेगी पाकिस्तान
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी 20 सीरीज की तैयारी के मद्देनजर किया है. आयरलैंड के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज 10 मई से 14 मई तक खेली जाएगी. इसके बाद पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी जहां 22 मई से 30 मई के बीच 4 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है.
पाकिस्तान स्कवॉड
आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है जो इस प्रकार है.
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.
ये भी पढ़ें- T20 विश्व कप 2024 खत्म होते ही ये 3 खिलाड़ी टीम इंडिया देंगे झटका, अगले ही दिन कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
T20 World Cup 2024 के लिए कब होगा टीम का ऐलान
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अबतक टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए स्कवॉड का ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम में से ही 15 खिलाड़ी विश्व कप के लिए चुने जा सकते हैं.
- आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ही विश्व कप के प्रबल दावेदार हो सकते हैं. विश्व कप के लिए पाकिस्तान स्कवॉड की घोषणा इंग्लैंड दौरे के दौरान हो सकती है.
- बता दें कि विश्व कप के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 25 मई है. 2 जून से विश्व कप की शुरुआत हो रही है.
- संभवत: इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम एक साथ ही अमेरिका पहुँचे. ये भी हो सकता है कि दोनों टीमें अलग-एलग 1 जून तक अमेरिका पहुँचे.
ये भी पढ़ें- IPL को बर्बाद करने के लिए पाकिस्तान ने फिर रची गंदी साजिश, खुलासा देख BCCI के पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Tagged:
T20 World Cup 2024 IRE vs PAK ENG vs PAK Pakistan Cricket Team