Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अस्वस्थ चल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ वे भारत की प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं आया है लेकिन पाकिस्तान वाले मैच से पहले आईसीसी (ICC) ने उन्हें एक बड़ी खुशखबरी दी है. जो गिल, उनके फैंस और टीम इंडिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
शुभमन गिल ने जीता ये पुरस्कार
आईसीसी ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को सितंबर 2023 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है. 2023 में तीनों ही फॉर्मेट में प्रचंड फॉर्म में चल रहे दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है. गिल ने इस पुरस्कार की दौड़ में इंग्लैंड के ओपनर डेविड मलान और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पछाड़ा है.
The young India batter was stellar in September ⭐
More as Shubman Gill claims ICC Player of the Month honours 👇https://t.co/cQKOEsc8Jx
— ICC (@ICC) October 13, 2023
सितंबर 2023 में असाधारण प्रदर्शन
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सितंबर 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है. सितंबर महीने में उन्होंने 8 वनडे खेले जिसमें 10, 67, 58, 19, 121, 27, 74, 104 की पारियां खेली हैं. 8 मैचों में इस 24 साल के युवा बल्लेबाज ने 80 के असाधारण औसत से 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़ते हुए 480 रन बनाए. इस प्रदर्शन के आसपास भी दुनिया का कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं था.
विश्व कप से पहले झटका
सितंबर के प्रचंड फॉर्म के आधार पर शुभमन गिल (Shubman Gill) वनडे के श्रेष्ठ बल्लेबाजों की रैेंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुँच गए थे और माना जा रहा था कि विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले या फिर अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में वे वनडे के नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे. लेकिन उनकी इस उम्मीद को विश्व कप से पहले तगड़ा झटका लगा जब वे डेंगू पॉजिटीव पाए गए.
डेंगू की वजह से वे पहले दोनों ही मैच नहीं खेल पाए. भारत का विश्व कप 2023 में तीसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ होना है. मैच से पहले गिल टीम इंडिया से जुड़ गए हैं और घंटों बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया है लेकिन वे पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ खेलेंगे या नहीं इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें- जिसे वर्ल्ड कप 2023 का माना सबसे बड़ा विनर, उसी ने रोहित शर्मा की कटाई नाक, टीम इंडिया से हमेशा के लिए होगी अब छुट्टी