IND vs BAN
IND vs BAN

IND vs BAN: लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर को शुरु होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूरी टीम को सख्त वॉर्निंग दी है। बता दें कि भारत और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 27 सितंबर को कानपुर में होगी। टेस्ट सीरीज के अलावा दोनों टीमें 3 मैचों की सीरीज भी खेलेगी। इसी को मद्देनजर रखते हुए सुनील गावस्कर ने बड़ी बात कही है।

यह भी पढ़ेंः 4 महीने बाद पूरी तरह फिट हुआ राहुल द्रविड़ का चहेता ऑलराउंडर, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बनेगा Team India का हिस्सा

IND vs BAN: बांग्लादेश को हल्के में न लेने की दी सीख

गावस्कर ने माना है कि बांग्लादेश की टीम भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में कड़ी टक्कर देने वाली है और भारत को संभल कर रहना होगा। हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान (BAN vs PAK) के खिलाफ उन्हीं के घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर बड़ा उलटफेर किया था। ऐसे में सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को भारत दौरे पर आने वाली बांग्लादेश टीम को हल्के में न लेने की सीख दी है।

पाकिस्तान के बाद भारत से भिड़ने को तैयार बांग्लादेश

गावस्कर ने मिड डे को लिखे अपने कॉलम में कहा कि,

“पाकिस्तान में खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश की टीम ने दिखा दिया है कि वे एक बेहतरीन टीम है और मजबूती से खड़ी है। कुछ साल पहले भी जब भारत ने बांग्लादेश का दौरा किया था, तब बांग्लादेशियों ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी। अब पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद, वे भारत से भी भिड़ने के लिए तैयार हैं। उनके खिलाफ खेलने वाली हर टीम जानती है कि वे चीजों को हल्के में नहीं ले सकती है। नहीं तो उनकी हालत भी पाकिस्तान जैसी हो सकती है।”

Duleep Trophy के आयोजन को बताया बेहतरीन कदम

रोहित एंड कंपनी को वॉर्न करते हुए सुनील गावस्कर ने भारत और बांग्लादेश सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी के आयोजन को बेहतरीन कदम बताया है। उनका कहना है कि किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में बिना तैयारी के जाना खिलाड़ियों के लिए परेशानी खड़ा कर देता है। इसलिए इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों के लिए काफी बढ़िया रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः कोहली के पास आया टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर-1 बनने का मौका, जो रूट को छोड़ना हैं बस इतने अंक पीछे