एशिया कप 2025 से पहले कुल 6 टीमों के स्क्वाड का हुआ अधिकारिक ऐलान, अब जल्द शुरू होगा टूर्नामेंट

Published - 17 Aug 2025, 04:53 PM | Updated - 17 Aug 2025, 04:59 PM

Asia Cup 2025 22

Asia Cup 2025: अगले महीने से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है। इस बार टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें शिरकत करेंगी। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से यूएई के मैदान पर खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त को होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही एक और टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसमें छह टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इसके लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। अब यह टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) कब खेला जाएगा? आइए आपको इसकी विस्तृत जानकारी देते हैं।

यह टूर्नामेंट Asia Cup 2025 से पहले खेला जाएगा

दरअसल, एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले देश का घरेलू लाल गेंद क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट 11 सितंबर तक खेला जाएगा, यह टूर्नामेंट बैंगलोर में आयोजित होने वाला है। इसके लिए छह टीमों की घोषणा भी कर दी गई है।

प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इन टीमों के नाम नॉर्थ , साउथ , ईस्ट , वेस्ट , सेंट्रल और नॉर्थ ईस्ट जोन हैं। यह प्रतियोगिता उभरती और स्थापित घरेलू क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच का काम करेगी। अगर हम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले शुरू होने वाले टीम इंडिया के स्क्वाड की बात करें तो इसे नीचे दिखाया जा सकता है

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 का स्क्वॉड आने से पहले जसप्रीत बुमराह का बड़ा फैसला, सिलेक्टर्स तक पहुंचाई ये बात

Asia Cup 2025 से पहले होने वाले टूर्नामेंट के लिए यहां 6 टीमें

West Zone Squad

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला

West Zone Squad

इशान किशन (कप्तान) (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, दानिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज जयसवाल, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन, मोहम्मद शमी

स्टैंडबाय: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक समल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह

South Zone Squad

तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायणकर जगदीसन, टी. विजय, आर. साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधीश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर।

स्टैंड-बाय: मोहित रेडकर, आर. स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्दार्थ, शेख रशीद।

North Zone Squad

शुबमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उप-कप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर), साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, आकिब नबी

स्टैंडबाय: शुभम अरोड़ा (विकेटकीपर), जसकरनवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, आबिद मुश्ताक, निशंक बिड़ला, उमर नजीर, दिवेश शर्मा

Central Zone Squad

ध्रुव जुरेल (कप्तान), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संचित देसाई, खालिद अहमद, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, हर्ष दुबे, सारांश जैन, यश राठौड़, शुभम शर्मा, आदित्य ठाकरे, आयुष पांडे, मानव सुथार

स्टैंडबाय: कुलदीप सेन, उपेन्द्र यादव, माधव कौशिक, यश ठाकुर, युवराज चौधरी, महिपाल लोमरोर

North-East Zone Team

तेची डोरिया, युमनाम कर्णजीत, सेडेझाली रुपेरो, आशीष थापा, हेम बहादुर छेत्री, जेहू एंडरसन, अर्पित सुभाष भटेवरा, फिरोइजाम जोतिन सिंह, पलजोर तमांग, जोनाथन रोंगसेन, अंकुर मलिक, आकाश कुमार चौधरी, बिश्वोरजीत सिंह कोंथौजम, आर्यन बोरा, लामाबम अजय सिंह

स्टैंडबाय: कामशा यांगफो, राजकुमार रेक्स सिंह, बॉबी ज़ोथानसंगा, दिप्पू संगमा, पुखरामबम प्रफुल्लोमणि सिंह, ली योंग लेप्चा, इमलीवती लेम्तुर

Asia Cup 2025 से पहले होने वाले दलीप ट्रॉफी 2025: पूरा कार्यक्रम

चरणटीमेंतारीखस्थान
क्वार्टर-फाइनल 1नॉर्थ ज़ोन बनाम ईस्ट ज़ोन28-31 अगस्त, 2025बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 1, बेंगलुरु
क्वार्टर-फाइनल 2सेंट्रल ज़ोन बनाम नॉर्थ ईस्ट ज़ोन28-31 अगस्त, 2025बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 2, बेंगलुरु
सेमी-फाइनल 1साउथ ज़ोन बनाम क्वार्टर-फाइनल 1 का विजेता4-7 सितंबर, 2025बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 1, बेंगलुरु
सेमी-फाइनल 2वेस्ट ज़ोन बनाम क्वार्टर-फाइनल 2 का विजेता4-7 सितंबर, 2025बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 2, बेंगलुरु
फाइनलसेमी-फाइनल 1 का विजेता बनाम सेमी-फाइनल 2 का विजेता11-15 सितंबर, 2025बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 1, बेंगलुरु

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, RCB के लिए खेले 5 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

team india Asia Cup 2025 Duleep Trophy 2025 North Zone
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

दलीप ट्रॉफी 2025, 28 अगस्त से 11 सितंबर 2025 तक बैंगलोर में खेली जाएगी।

दलीप ट्रॉफी 2025, 28 अगस्त से 11 सितंबर 2025 तक बैंगलोर में खेली जाएगी।

इस टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग ले रही हैं, जो हैं: वेस्ट ज़ोन, साउथ ज़ोन, नॉर्थ ज़ोन, सेंट्रल ज़ोन, ईस्ट ज़ोन और नॉर्थ-ईस्ट ज़ोन।