New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Ahead-of-Asia-Cup-2023-Pakistan-cricket-fan-pranks-Virat-Kohli-video-gone-viral.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Virat Kohli: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड कितना शानदार रहा है ये किसी भारतीय फैंस से ज्यादा पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को पता है. ज्यादा पीछे जाने की जरुरत भी नहीं है. सबको याद है कि विराट कोहली ने 2022 टी 20 विश्व कप में किस तरह सुप्रीम गेंदबाज माने जाने वाले हारिस रऊफ को लगातार 2 छक्के लगाते हुए पाकिस्तान के पंजे से मैच छीनकर भारत की गोद में डाल दिया था. इसके बावजूद पाकिस्तान के फैंस अपनी छिछोरी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. ऐसी ही हरकत एक बार फिर एक पाकिस्तान फैन ने विराट (Virat Kohli) को लेकर की है.
26 अगस्त को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीसरा वनडे खेला गया. इस मैच में बाबर आजम ने 60 और मोहम्मद रिजवान ने 67 रन बनाए. ये पारियां वैसी नहीं थी जिसका जश्न मनाया जाए. बाबर के 60 रन 86 तो रिजवान के 67 रन 79 गेंदों पर आए थे. मॉर्डन डे क्रिकेट में ये बल्लेबाजी नकारात्मक बल्लेबाजी मानी जाती है और अगर ये किसी दूसरी टीम के खिलाफ होती तो पाकिस्तान हार गया होता. लेकिन पाकिस्तानी फैन को लग रहा है कि उसके दोनों बल्लेबाज फॉर्म में आ गए हैं और विराट (Virat Kohli) को इससे फर्क पड़ता है.
पाकिस्तानियों को तो सिर्फ भारत से तुलना करना और किसी भी तुलना में न होने के बावजूद खुद में ही खुश रहने की आदत है. ऐसा ही एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने किया. फरीद खान नाम के इस शख्स ने ट्विटर पर विराट (Virat Kohli) की एक पुरानी मस्ती वाली वीडियो डाली और लिखा कि बाबर आजम और रिजवान के फॉर्म को देख ये डर गए हैं. इस पाकिस्तानी क्रिकेट फैन को ये नहीं पता कि जिसके डरने की वो बात कर रहा है उससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम डरती है.
यहां देखें वीडियो -
When you realise both Babar Azam and Mohammad Rizwan are in form and ready for #AsiaCup2023 😂❤️ #AFGvPAK pic.twitter.com/GLOBj1cpGf
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 26, 2023
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे मिलाकर कुछ 23 पारियां खेली हैं और इसमें 60.23 की बेहतरीन औसत से 1024 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 107.67 रहा है. एशिया कप 2012 में 183 रन की पारी और फिर टी 20 विश्व कप 2022 में नाबाद 82 रन की पारी शायद ही पाकिस्तान क्या किसी भी देश का क्रिकेट फैन कभी भूलेगा.