IPL 2024: भारत में 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें करीब एक सप्ताह का समय बचा है. यहां फैंस को हर साल की तरह रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. वहीं इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट के टीम के खिलाड़ियों को छोड़कर दुनिया से तमाम क्रिकेटर्स शिरकत करने के लिए भारत आ रहे हैं. लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को यह बात पच नहीं रही है. इसी बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज का ऐलान कर दिया है. जिससे फ्रेंचाइजियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. आखिरी इस दौरे से भारतीय फ्रेंचाइजियों को कैसे होगा नुकसान आइये जानते हैं.
IPL 2024 से पहले PCB ने खेला माइंड गेम
क्रिकेट की दुनिया में भारतीय क्रिकेट बोर्ड का काफी रसूखदार है. इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद यानी ICC भी अपनी मनमानी करने से डरता है. जबकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोई महत्व नहीं देता है और ना ही उनकी बात पर कोई सुनवाई होती है. यही कारण है कि BCCI के बढ़ते कद से PCB को जलन होती है और ICC को BCCI द्वारा चलाने के गंभीर आरोप मढ़ता रहता है.
वहीं अब IPL 2024 के 17वें सीजन से पहले पाकिस्तान ने माइंड गेम खेल दिया है. ताकि भारतीय लीग को नुकसान पहुंचाया जा सके. दरअसल, IPL के दौरान कोई भी टीम द्विपक्षीय सीरीज नहीं रखती है. क्योंकि, दुनियाभर के प्लेयर्स का कॉन्ट्र्रैक्ट फ्रेंचाइजियों के साथ होता है. उन्हें अपने वायदे के मुताबिक आईपीएल में हिस्सा लेना होता है.
बीच टूर्नामेंट इस दौरे का कर दिया ऐलान
पाकिस्तान में इन दिनों PSL का 9वां सीजन खेला जा रहा है. यह टूर्नामेंट अभी खत्म भी नहीं हुआ है. PCB ने जल्दबाजी दिखाते हुए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जानी वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज का ऑफिशियली ऐलान कर दिया है. सीरीज के मैच लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे. पिछले 17 महीनों के दौरान न्यूजीलैंड की टीम तीसरी बार पाकिस्तान का दौरा करेगी. बता दें कि इस सीरीज का शेड्यूल सामने आ चुका है. न्यूजीलैंड टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 14 अप्रैल से 27 अप्रैल तक पाकिस्तान के दौरे पर रहेगी.
14 अप्रैल- न्यूजीलैंड पाकिस्तान पहुंचेगा
अप्रैल 16-17 – प्रशिक्षण/अभ्यास
18 अप्रैल – पहला टी20 मैच, रावलपिंडी
20 अप्रैल- दूसरा टी20 मैच, रावलपिंडी
21 अप्रैल- तीसरा टी20 मैच, रावलपिंडी
25 अप्रैल – चौथा टी20 मैच, लाहौर
27 अप्रैल – 5वां टी20 मैच, लाहौर
फ्रेंचाइजियों को लग सकता है बड़ा झटका
IPL 2024 से पहले फ्रेंचाइजियों के लिए खिलाड़ियों का नाम अचानक लीग शुरू होने से पहले वापस लेना पहले से ही सरदर्द बना हुआ है. वहीं पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज का ऐलान कर टेंशन और बढ़ा दी है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कई बड़े खिलाड़ी IPL के 17वें सीजन में हिस्सा लेने वाले हैं. जिसमें रचिन रवींद्र जैसा बड़ा नाम शामिल है.
जिन्हें CSK ने नीलामी में 1.80 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था. डेरिल मिशेल को 14 करोड़ की कीमत पर चेन्नई ने अपने खेमे का हिस्सा बनाया है. जबकि RCB ने लॉकी फर्ग्यूसन को खरीदने के लिए नीलामी में 2.00 करोड़ खर्च किए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट राजस्थान रायल्स का हिस्सा हैं.
इन खिलाड़ियों में से कोई भी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 के लिए अगर अपना नाम इंडियन प्रीमियर लीग से वापस लेता है तो ये फ्रेंचाजियों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हो सकता है. फिलहाल इस तरह की अभी कोई ऑफिशयल जानकारी नहीं आई है. लेकिन इस खबर ने भारतीय फैंस की टेंशन में इजाफा जरूर कर दिया है.
पाक टीम की टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी पर होगी नजर
इस साल जून में वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2034) खेला जाएगा. जिसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में शर्मनाक हार का सामना करना पाड़ा. लेकिन, PCB ने बाबर को हटाकर टी20 फॉर्मेट में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को नियमित कप्तान बना दिया.
उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की नजरे वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी विश्व कप पर होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज को विश्व कप की तैयारी के तौर पर ले सकती है. बता दें कि पाकिस्तान टी20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ 9 जून को खेलेगी. पाकिस्तान इस मैच में भारत को हराकर वनडे विश्व कप में मिली करारी शिकस्त का बदला लेना चाहेंगी.
यह भी पढ़ें: कभी थे टीम इंडिया की शान, अब रणजी में हो रहे परेशान, अचानक खतरे में आया इन 3 क्रिकेटरों का करियर