ब्रेकिंग: IPL 2024 से पहले इस खूंखार खिलाड़ी का हुआ भयानक एक्सीडेंट, अस्पताल में जिंदगी मौत से लड़ रहा लड़ाई

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ahead ipl 2024 former Sri Lankan player lahiru thirimanne met with a terrible accident

IPL 2024: 22 मार्च से आईपीएल 2024 के 17वें संस्करण की शुरूआत होने वाली है. सभी टीमें अपने घरेलू मैदान पर जमकर पसीना बहा रही हैं. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाना है. मुकाबला आरसीबी के ही घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जाएगा. पिछले सीज़न आईपीएल की शुरूआत होने से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें 14 महीने क्रिकेट के एक्शन से दूर होना पड़ा था. वहीं अब आईपीएल 2024 से पहले ही एक खिलाड़ी का भयंकर एक्सीडेंट हो गया है. ये खिलाड़ी अब अस्पताल में ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है.

आईपीएल 2024 से पहले भयानक एक्सीडेंट का शिकार हुआ ये खिलाड़ी

publive-image

दुनिया के फैंस आईपीएल 2024 (IPL 2024)का बेसब्री के साथ इंतेजार ही कर रहे थे, कि एक दिल दहलाने वाले घटना सामने आई. श्रीलंका के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ लाहिरू थिरिमाने (Lahiru Thirimanne)सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं. 14 मार्च को वे अपनी गाड़ी से सफर कर रहे थे. इस दौरान एक लोहरी के टकराने से उन्होंने अपनी कार का संतुलन खो दिया, जिसके बाद बड़ी दुर्घटना हो गई. इस दौरान उन्हें गहरी चोट नहीं लगी, जो उनके शुभचिंतकों और परिवारों के लिए राहत की सांस होगी.

हालांकि सड़क दुर्घटना के बाद उनकी कार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है की कार का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये घटना अनुराधापुर के थिरापन्ने इलाके में हुई. फिलहाल वे खतरों से बाहर हैं. उन्हें घटना के बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एशिया कप 2023 से पहले लिया था संन्यास

publive-image

लाहिरू थिरिमाने (Lahiru Thirimanne) का शुमार श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ियों में किया जाता है. उन्होंने श्रीलंका के लिए 100 से अधिक वनडे मुकाबले में प्रतिनिधित्व किया है.  थिरिमाने ने एशिया कप 2023 से पहले ही संन्यास लेने का फैसला कर अपने फैंस को चौंकाया था. वे लगभग चार साल से वनडे टीम से दूर चल रहे थे. थिरिमाने टी-20 विश्व कप 2014 में श्रीलंका विनिंग टीम का अहम हिस्सा थे. उन्होंने संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर इमोशनवलनोट्स भी साझा किया था. उन्होंने लिखा था कि "देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना बहुत ही सम्मान की बात है. 13 साल के सफर के दौरान मुझे बेहद प्यारी यादें मिलीं. इस सफर में शुभकामनाओं के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. अब आप से अगले पड़ाव पर मुलाकात होगी."

2022 में खेला था आखिरी टेस्ट

publive-image

लाहिरू थिरिमाने ने श्रीलंका के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ 12 मार्च साल 2022 को खेला था. इसके बाद से वे श्रीलंका टेस्ट टीम में नज़र नहीं आए थे. इसके अलावा उन्होंने आखिरी वनडे मैच 2 अक्टूबर साल 19 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेला था. वहीं आखिरी टी-20 मैच में उन्होंने श्रीलंका का प्रतिनिधित्व टी-20 विश्व कप 2016 में किया था. चार से लंबे अंतराल के बाद आखिरकार उन्होंने एशिया कप 2023 से पहले बड़ा फैसला लिया और क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

टी-20 विश्व कप 2014 का अहम हिस्सा

publive-image

श्रीलंका ने साल 2014 में खेले गए टी-20 विश्व कप पर अपना कब्जा जमाया था. वहीं लाहिरू थिरिमाने ने इस प्रतियोगिता में लंका की ओर से भाग लिया था. हालांकि वे इस टूर्नामेंट में खासा कमाल नहीं कर सके थे. कुछ मैच में फ्लॉप होने के बाद उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने खेले गए 3 मैच में 71 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 23.66 की औसत और 110 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. टी-20 विश्व कप में उनका बेस्ट स्कोर 44 रन था. टी-20 विश्व कप 2014 में श्रीलंका ने कुमार संगाकारा की अगुवाई में खिताब को अपने नाम किया था.

ऐसा रहा है करियर

publive-image

34 वर्षीय लाहिरू थिरिमाने ने श्रीलंका के लिए साल 2010 में पहली बार प्रतिनिधितव किया. उन्होंने 44 टेस्ट मैच में 26.43 की औसत के साथ 2088 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक के अलावा 10 अर्धशत शामिल हैं. वनडे में उनका आंकड़ा शानदार रहा है. थिरिमाने ने अपने करियर के दौरान 127 वनडे मुकाबले में भाग लिया है, जिसमें उन्होंने 34.71 की औसत के साथ 3149 रन शामिल हैं.

वनडे में उनके नाम 4 शतक के अलावा 21 अर्धशतक शामिल है. एकदिविसिय प्रारूप में उन्होंने 72.27 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. वहीं 26 टी-20 मैच में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 16.16 की औसत के साथ 291 रन बनाए हैं. हालांकि 26 टी-20 मैच खेलने के बाद भी उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं जमाया है.

ये भी पढ़ें: चेन्नई से होगी आरसीबी से पहली भिड़ंत, ऐसी हो सकती हैं RCB की प्लेइंग इलेवन

ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले दिखा 2007 वाले एमएस धोनी का धमाल, प्रैक्टिस में जड़ा NO-LOOK सिक्स, VIDEO वायरल

Sri Lanka Cricket team IPL 2024