ब्रेकिंग: दिल्ली कैपिटल्स ने 6 दिन पहले खेला बड़ा दांव, इस खूंखार ऑलराउंडर को जोड़ा साथ, इस चोटिल खिलाड़ी को किया रिप्लेस

Published - 15 Mar 2024, 06:51 AM

ahead ipl 2024 delhi capitals gave chance jake fraser mcgurk as replacement for lungi ngidi

IPL 2024 से पहले Delhi Capitals के लिए आई बुरी खबर, 8 साल के लिए इस खिलाड़ी को हुई जेल, भरी जवानी में बर्बाद हो गया करियर
IPL 2024 से पहले Delhi Capitals के लिए आई बुरी खबर

IPL 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम पूरी तैयारी में नजर आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली की टीम यह सीजन ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलती हुई नजर आएगी जो दिल्ली के लिए बड़ी खबर है. जल्दी ही पंत की वापसी को लेकर अधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा. वहीं दूसरी ओर निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

उन्होंने चोट की वजह से अपना नाम वापस ले लिया है. एंगिडी घातक गेंदबाजों में से एक है. एंगिडी ने 14 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम 25 विकेट हैं, चोट के कारण टाटा आईपीएल 2024 से बाहर हो गए. बता दें कि इससे पहले हैरी ब्रूक ने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया था. दिल्ली को मिले बैक टू बैक बड़े झटको से टूर्नामेंट में बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि, ये दोनों खिलाड़ी अकेले अपने दम पर दिल्ली को मैच जीताने का दमखम रखते हैं.

इस 21 साल के ऑलराउंडर जोड़ा अपने साथ

Jake Fraser-McGurk

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) के बाहर हो जाने पर ऑस्ट्रेलिया के 21 साल के ऑल राउंडर जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) पर बड़ा दांव खेला है. फ्रेंचाइजी ने जैक 50 लाख के बेस प्राइज में अपने स्क्वाड में जड़ लिया है. जेक फ़्रेज़र को ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन, अपने टैलेंट के दम पर किसी मैच का रूख बदलने का दमखम रखते हैं.

Jake Fraser-McGurk 29 गेंदों में ठोक चुके हैं शतक

Jake Fraser-McGurk

जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) पिछले साल सुर्खियों में आए थे. जब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 29 गेंदों में शतक जड़ने का करिश्मा किया. इस युवा बल्लेबाज नेघरेलू लिस्ट ए मैच में सिर्फ 29 गेंद में शतक लगाकर सनसनी मचा दी थी. इसी के साथ वह इस फॉर्मेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बनें. जेन ने घरेलू क्रिकेट में अभी तक 37 मुकाबले खेले हैं. इसमें 35 छक्कों की मदद से 645 रन बनाए हैं. यही कारण है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें अगर मौका मिलता है तो IPL में कैसा प्रदर्शन करते हैं?

दिल्ली कैपिटल्स का पूरा स्क्वॉड यहां देखें

Delhi Capitals, DC vs RCB
Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन: मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, लुंगी नगिदी, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, विकी ओस्तवाल, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल, यश धुल, पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, मिचेल मार्श, ललित यादव और अक्षर पटेल.

दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में खरीदे 9 खिलाड़ी: स्वास्तिक चिकारा (20 लाख रुपये), शाई होप (75 लाख), सुमित कुमार (1 करोड़), झाय रिचर्डसन (5 करोड़), रसिख सलाम (20 लाख रुपये), कुमार कुशाग्र (7.20 करोड़), रिकी भुई (20 लाख रुपये), ट्र्स्टन स्टब्स (50 लाख) और हैरी ब्रूक (4 करोड़)

ये खिलाड़ी IPL 2024 से हुए बहार: लुंगी नगिदी, हैरी ब्रुक

इन प्लेयर्स को किया रिप्लेस: जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क, हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट की तलाश जारी है. जल्द ही नाम का किया जा सकता है ऐलान

आईपीएल 2024 के लिए Delhi Capitals का पूरा स्क्वॉड: स्वास्तिक चिकारा, शाई होप, सुमित कुमार, झाय रिचर्डसन, रसिख सलाम, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, ट्र्स्टन स्टब्स, हैरी ब्रूक, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद,जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, विकी ओस्तवाल, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल, यश धुल, पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, मिचेल मार्श, ललित यादव और अक्षर पटेल.

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट, जल्द टीम इंडिया में मिल सकता है मौका

Tagged:

Delhi Capitals IPL 2024 Jake Fraser McGurk
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.