IND vs NZ: पुणे टेस्ट से पहले क्रिकेट फैंस के लिए आई बुरी खबर, रनों का अंबार लगाने वाला बल्लेबाज हुआ बाहर

Published - 22 Oct 2024, 05:57 AM

IND vs NZ

24 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम इस भिड़ंत की मेजबानी करने वाला है। बेंगलुरु टेस्ट गंवा देने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी की निगाहें इस मैच को जीतने पर टिकी होगी। दूसरी ओर, कीवी टीम दूसरा टेस्ट अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। इंजर्ड होने की वजह से धाकड़ बल्लेबाज दूसरे मैच का हिस्सा नहीं बन पाएगा।

IND vs NZ: पुणे टेस्ट से बाहर हुआ धाकड़ बल्लेबाज

पुणे टेस्ट से बाहर हुआ धाकड़ बल्लेबाज

बेंगलुरु टेस्ट मैच जीतकर न्यूजीलैंड टीम ने तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ कहर बरपा कर कीवी टीम ने जीत का परचम लहराया। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी का लक्ष्य पुणे टेस्ट मैच में शानदार वापसी करना है।

हालांकि, इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर आई है। टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी का दूसरे टेस्ट मैच से पत्ता कट गया है, जिसकी जानकारी खुद हेड कोच ने दी।

IND vs NZ: खुद हेड कोच ने दी जानकारी

खुद हेड कोच ने दी जानकारी

न्यूजीलैंड के भारत दौरे से पहले पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) इंजर्ड हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें बेंगलुरु टेस्ट से बाहर रहना पड़ा। उम्मीद की जा रही थी कि उनकी पुणे टेस्ट में वापसी हो जाएगी। लेकिन अब कीवी टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने केन विलियमसन की हेल्थ पर अपडेट देते हुए बताया कि उनकी हालत में सुधार है। लेकिन वह वापसी के लिए तैयार नहीं हो पाए हैं। गैरी स्टीड ने जानकारी देते हुए कहा,

"हम केन पर नजर रख रहे हैं और वह सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी 100% फिट नहीं हैं. हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनमें और सुधार होगा और हम उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध कराएंगे. हम उन्हें खुद को तैयार करने के लिए जितना संभव हो उतना समय देंगे, लेकिन निश्चित रूप से सतर्क रुख अपनाना जारी रखेंगे."

IND vs NZ: टेस्ट में बना चुके हैं 8 हजार से ज्यादा रन

टेस्ट में बना चुके हैं 8 हजार से ज्यादा रन

केन विलियमसन का टेस्ट करियर शानदार रहा है। उन्होंने इस प्रारूप में 54.48 की औसत से 8881 रन बनाए और खुद को न्यूजीलैंड के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज साबित किया। इसमें 32 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है। केन विलियमसन का भारत के खिलाफ भी प्रदर्शन कमाल का रहा है।

हालांकि, पहले टेस्ट मैच में टीम को उनकी कुछ खास याद नहीं आई। 34 वर्षीय बल्लेबाज की गैरमौजूदगी में रंचिन रवींद्र, ड्वेन कॉनवे, विल यंग ने अपनी तूफ़ानी प्रदर्शन से टीम के बल्लेबाजी क्रम को प्रदान की थी।

यह भी पढ़ें: Team India के लिए कभी टेस्ट जर्सी नहीं पहनेंगे ये 5 खिलाड़ी, BCCI ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल फेंका बाहर

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले Avesh Khan ने की जबरदस्त तैयारी, बल्लेबाजों की रणजी में निकाली हेकड़ी, इस गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस