IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले विराट ने रणजी में बरपाया कहर, ठोका शतक तूफानी शतक, गेंदबाजों ने भी टेके घुटने

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Mohammed Shami Before the IND vs ENG series, Virat Singh scored 108 runs against Services in Ranji Trophy 2024.a picture of becoming a groom on social media

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आयोजन होने जा रहा है, जिसका पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं सीरीज़ का आखिर मुकाबला 7 से 11 जनवरी के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिहाज़ से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज़ काफी अहम हैं. ऐसे में दोनों टीमों ने अपनी तैयारियों को भी शुरू कर दिया है. सीरीज़ से पहले विराट ने भी रणजी ट्रॉफी में कहर बरपाया और विरोधी टीम के सामने शानदार शतकीय पारी खेली.

IND vs ENG सीरीज़ से पहले विराट का धमाल

publive-image

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज़ से पहले देश में इन दिनों रणजी ट्रॉफी का आयोजन बीसीसीआई द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें 19 दिसंबर से झारखण्ड बनाम सर्विसेज़ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में झारखण्ड की ओर से हिस्सा ले रहे कप्तान विराट सिंह ने शतकीय पारी खेली और सर्विसेज़ की गेंदबाज़ों को जमकर कूटा. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 245 गेंद का सहारा लेते हुए 108 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 15 चौके भी अपने नाम किया.

ऐसा रहा है अब तक मैच का हाल

publive-image

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए झारखण्ड ने दूसरे दिन लंच से पहले 5 विकेट खोकर 272 रन बना लिए थे. खबर लिखे जाने तक विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार कुशागरा और अंकुल रॉय क्रीज पर जमे हुए थे. कुशागरा 197 गेंद खेलकर 117 रन पर नाबाद थे, जबकि अंकुल रॉय 27 गेंद में 8 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. वहीं सर्विसेज़ की ओर से वरुण चौधरी ने अपने 22.1 ओवर के स्पेल तक 41 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया था.

शानदार फॉर्म में हैं Virat Singh

publive-image

रणजी ट्रॉफी 2023-24 में विराट सिंह (Virat Singh)का बल्ला खूब बोल रहा है. उन्होंने सीज़न के पहले मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ 5 और 51* रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा महाराष्ट्र के खिलाफ भी दूसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में 108 रन बनीए थे, जबकि दूसरी पारी में नाबाद 4 रन बनाए थे. अब तक वे सीज़न में 2 शतक और 1 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: “वो धोनी ही है बस…” अश्विन ने इस खिलाड़ी को माना एमएस धोनी टक्कर का बल्लेबाज, चौंकाने वाला है नाम 

ये भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी

team india Ind vs Eng virat singh Ranji trophy 2024