भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार तीन मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है. दोनों टीमों के बीच आखिरी और पांचवां मैच 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा. भारत भले ही सीरीज जीत गया हो. लेकिन WTC 2024 की अंक तालिका में अंक हासिल करने के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के लिए यह एक महत्वपूर्ण मैच है. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया अंक तालिका में काफी बढ़त हासिल कर सकती है. लेकिन इस मैच से पहले एक टीम के लिए बुरी खबर आई है. अचानक एक ओपनर बल्लेबाज चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.
IND vs ENG पांचवे मैच से पहले टीम को लगा झटका
मालूम हो कि भारत घरेलू मैदान पर इंग्लैंड (IND vs ENG)के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है. इसी तरह न्यूजीलैंड की टीम भी घरेलू मैदान पर कंगारू टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच 29 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा. इस मैच से पहले मेजबान कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि उनके स्टार ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पहले मैच में नहीं खेलेंगे. वह चोट के कारण पहले मैच से बाहर हो गये थे.
हेनरी निकोल्स ने डेवोन कॉनवे की जगह ली
भारत और इंग्लैंड(IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के बीच खेले जाने वाले न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट से हटने वाले डेवोन कॉनवे की जगह हेनरी निकोल्स को रखा गया है. यानी हेनरी निकोल्स चोटिल डेवोन कॉनवे की कीवी टीम में शामिल होंगे. आपको बता दें कि कॉनवे बाएं अंगूठे में चोट से जूझ रहे हैं, जिसके कारण उन्हें सीरीज के पहले मैच से हटना पड़ा है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वह क्राइस्टचर्च में 8 मार्च से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं.
डेवोन कॉनवे कैसे चोटिल हुए?
मालूम हो कि ऑकलैंड के ईडन पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते समय डेवोन कॉनवे को बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. इस चोट के कारण वह टी20 सीरीज के आखिरी मैच से भी बाहर हो गए. न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड कॉनवे की चोट से निराश हैं और बल्लेबाजी क्रम में उनकी अहमियत से वाकिफ हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम:
टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मैट हेनरी, स्कॉट कुगलेइजन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग.
ये भी पढें: विराट कोहली के बाद अब ये दिग्गज बना पिता, पत्नी ने बेटी को दिया जन्म, तस्वीरें हुई वायरल