Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. जिसमें अभी करीब 5 दिनों से अधिक का समय बचा है. उससे पहले भारतीय खिलाड़ी रिलेक्स मूड में नजर आ रहे हैं. कुछ प्लेयर्स अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
वहीं कप्तान रोहित शर्मा समेत कुछ प्लेयर्स अंबानी के बेटे अनंत की शादी में पहुंच चुके हैं. लेकिन, इस बीच टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) छुट्टियों का सही इस्तेमाल कर रहे हैं. इन दिनों वो पिता के साथ मिलकर प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें में भी सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी हुई हैं.
Shubman Gill ने पिता के साथ किया कड़ा अभ्यास
भारतीय टीम ने हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड को लगातार तीन मुकाबलों में करारी शिकस्त दी और 3-1 से सीरीज पर अजय बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने जीत के इस अभियान को धर्मशाला में भी जारी रखना चाहेंगी. उससे पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) छुट्टियों का सदउपयोग करते हुए दिखाई दिए.वायरल फोटो में देखा जा सकता है गिल इधर-उधर घूमने के वजाए मोहाली में नेट अभ्यास कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनके पिता उन्हें स्पेशल ट्रेनिंग दें रहे हैं. 5वें टेस्ट से पहले प्रिंस ने अपने पिता के साथ मैदान पर जमकर पसीना बहाया.
Shubman Gill training with his father during the off day in Mohali ahead of Dharamshala test. 🫡 pic.twitter.com/JEayLj2srt
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 1, 2024
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में अब तक ऐसा रहा है गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल (Shubman Gill) इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में अब तक चारो मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं. हालांकि शुरूआती मैच में वो कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. हैदराबाद टेस्ट की दोनों पारियों में सिर्फ 23 और 0 रन बनाकर सस्ते में निपट गए थे. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग उठने लगी थी.
लेकिन, कोच और कप्तान ने उन पर भरोसा दिखाया. जिस पर प्रिंस पूरी तरह से खरा उतरे. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए खुद को कमबैक करते हुए 104 रनों की पारी खेली. हालांकि तीसरे मुकाबले में दूसरी पारी में 91 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं चौथे टेस्ट में जब टीम इंडिया को जीत के लिए 192 रन चाहिए थे, तो कोई बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पा रहा था. ऐसे में गिल ने ध्रुल जुरेल के साथ नाबाद 52* रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. धर्मशाला में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! शुभमन गिल बने कप्तान, तो ये 5 सीनियर बाहर