IND vs ENG: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा ले रही हैं. अब तक सीरीज़ में 2 मुकाबला खेला गया है. पहला मैच मेहमान इंग्लैंड ने जीता, जबकि दूसरा मैच भारत ने जीत कर सीरीज़ पर 1-1 की बराबरी की थी. तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट के मैदान पर खेला जाना है. हालांकि इस मैच से पहले बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है. टीम से कप्तान को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
IND vs ENG: सीरीज़ के बीच टीम का ऐलान
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ के दौरान श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली जानी हैं, जिसका आगाज़ 9 फरवरी से होने जा रहा है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज़ के लिए ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने अपने इस सीरीज़ के लिए दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को टीम से बाहर कर दिया है, जबकि उनकी जगह पर टीम की कमान कुसल मेंडिस को सौंपी गई है. शनाका अपनी खराब फॉर्मे से जूझ रहे है.
Former captain Dasun Shanaka misses out as Sri Lanka name ODI squad for Afghanistan series.
— ICC (@ICC) February 9, 2024
More ➡️ https://t.co/cnGxdBlHfV pic.twitter.com/uEpCX7Kx3L
खराब फॉर्म की वजह से बाहर हुए कप्तान
श्रीलंका के खिलाड़ी दासुन शनाका की खराब फॉर्म को देखते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया. वे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. शनाका ने हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हुई व्हाइट गेंद सीरीज़ के दौरान ही कप्तानी छीन ली गई थी और अब उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी निराश प्रदर्शन किया था. पिछली 21 वनडे पारियों में शनाका का औसत 12.25 रहा था. इसके अलावा वे ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने आखिरी 2 मैच में उन्होंने 8 और 9 रनों की पारी खेली थी.
अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका का स्क्वॉड
कुसल मेंडिस (कप्तान), चरिथ असलंका, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, सहान अराचिगे, शेवोन डेनियल, जेनिथ लियानाजे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा, दुनिथ वेल्ललागे, प्रमोद मदुशन, अकिला धनंजय और वनिंदु हसरंगा.
ये भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी को पत्नी ने दूसरी औरत के साथ रंगे हाथों पकड़ा, BCCI ने इंटरनेशनल से लगाया बैन
ये भी पढ़ें: भिखारियों से भी बदतर हो गई है IPL के इन 3 अमीर खिलाड़ियों की हालत, कभी ऑक्शन में जमकर होती थी इन पर पैसों की बारिश