स्टार स्पिनर R Ashwin को मिली उंगली काटने की धमकी, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले मची सनसनी

Published - 12 Sep 2024, 06:21 AM

ahead ind vs ban test series r ashwin made a shocking revelation that he had received a threat to ch...

भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) आज की तारीख में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल हैं। भारत के लिए उन्होंने कई मैचों में अपनी फिरकी का जादू चलाया है और टीम को जीत तक पहुंचाया है। लेकिन अर्श से फर्श तक का उनका यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। एक इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब वो 14 साल के थे तब उन्हें उनकी उंगली काटने की धमकी मिल चुकी है। विपक्षी टीम के कुछ खिलाड़ियों ने उनको इसके लिए धमकी दी थी।

R Ashwin को मिली उंगली काटने की धमकी

  • ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने क्रिकबज से एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि जब वो 14 साल के थे तब उन्हें विपक्षी खिलाड़ियों की तरफ से उंगली काटने की धमकी मिली थी।
  • इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि बचपन में एक टेनिस बॉल टूर्नामेंट के फाइनल से पहले विपक्षी टीम ने उन्हें धमकी दी थी।
  • न्हें धमकी में कहा गया था कि अगर वह फाइनल खेलता है तो उसकी उंगली काट दी जाएगी।

धमकी के बाद डरे R Ashwin

  • अश्विन ने बताया कि, "मैं तब 14-15 साल का था, कुछ लड़कों का ग्रुप मेरे पास आया। मैंने पूछा ’कौन?’ तो लड़कों ने कहा कि क्या आप फाइनल मैच खेल रहे हैं, है ना?
  • हम आपको लेने आए हैं। वे अपनी बाइक पर मुझे एक चाय की दुकान पर ले गए। उन्होंने मुझे वहां बैठाया और इडली-वडा का ऑर्डर दिया।
  • अश्विन ने इसके बाद उन लड़कों से कहा कि मैच शुरू होने वाला है, चलिए चलते हैं। तो उन लड़कों ने मुझसे कहा, नहीं, नहीं, हम विपक्षी टीम से हैं।
  • हम तुम्हें फाइनल खेलने से रोकना चाहते हैं। अगर तुम खेलते हो तो तुम्हारी उंगलियां काट दी जाएंगी।"

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,44,4…. संजू सैमसन ने रणजी में गेंदबाजों का बनाया भर्ता, 28 गेंदों पर ही 122 रन ठोक हिलाई दुनिया

पिता को नहीं था पसंद R Ashwin का खेलना

  • इसके आगे बात करते हुए उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि उनके पिता को उनका खेलना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। उन्होंने कहा कि उनके दोस्त उनको टेनिस बॉल टूर्नामेंट खेलने के लिए हमेशा बोला करते थे।
  • आज की तारीख में अश्विन को दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माना जाता है। भारत के लिए उन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं और उनके नाम 516 विकेट हैं। आगामी भारत बांग्लादेश सीरीज में भी उनके ऊपर हर किसी की नजर रहेगी।

यह भी पढ़ें: टेस्ट फॉर्मेट से केएल राहुल का पत्ता काटने को तैयार हुआ ये बल्लेबाज, मजाक-मजाक में बना देता है 200 रन

Tagged:

Ravichandran Ashwin r ashwin
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.